ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा : हिंदुस्तान जिंक में काम करने के दौरान गिरा पत्थर, दो श्रमिकों की मौत

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 11:08 AM IST

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे के पास स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) में कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जिनके शवों को भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

Hindustan Zinc Limited Bhilwara
दो श्रमिकों की हुई दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के आगूचा के पास स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य करने के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जिसमें से एक श्रमिक जीतमल भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र का निवासी है. वहीं, दूसरा श्रमिक बहादुर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पास ही स्थित आगूचा गांव का निवासी है.

दोनों के शवों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण जब भी हादसे होते हैं तो उस दौरान या तो मजदूर गंभीर घायल हो जाता है या मौत के शिकार हो जाते हैं.

पढ़ें : जान न जाने कब चली जाए! रोड पर चलते वक्त रहें सावधान..लापरवाह घूम रहे खुलेआम...देखें वीडियो

अचानक हुए हादसे के बाद जिंक लिमिटेड में काम करने वाले श्रमिक संगठनों ने भी जिंक प्रशासन के सामने विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है. जहां श्रमिक संगठन मृतक श्रमिकों के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं.

डेड बॉडी उठाने और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार...

इस मामले में श्रमिकों ने मुआवजे के लिए हंगामा किया और डेड बॉडी उठाने और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. वहीं, महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पर श्रमिक जमा हो गए. जबकि गुलाबपुरा कस्बे स्थित माइंस में प्रतिनिधियों से वार्ता भी हुई है.

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के आगूचा के पास स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य करने के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जिसमें से एक श्रमिक जीतमल भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र का निवासी है. वहीं, दूसरा श्रमिक बहादुर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पास ही स्थित आगूचा गांव का निवासी है.

दोनों के शवों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण जब भी हादसे होते हैं तो उस दौरान या तो मजदूर गंभीर घायल हो जाता है या मौत के शिकार हो जाते हैं.

पढ़ें : जान न जाने कब चली जाए! रोड पर चलते वक्त रहें सावधान..लापरवाह घूम रहे खुलेआम...देखें वीडियो

अचानक हुए हादसे के बाद जिंक लिमिटेड में काम करने वाले श्रमिक संगठनों ने भी जिंक प्रशासन के सामने विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है. जहां श्रमिक संगठन मृतक श्रमिकों के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं.

डेड बॉडी उठाने और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार...

इस मामले में श्रमिकों ने मुआवजे के लिए हंगामा किया और डेड बॉडी उठाने और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. वहीं, महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पर श्रमिक जमा हो गए. जबकि गुलाबपुरा कस्बे स्थित माइंस में प्रतिनिधियों से वार्ता भी हुई है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.