भीलवाड़ा. शहर के हरनी महादेव रोड पर स्थित गांधी सागर तालाब पर किसी बात को लेकर दो परिवार आपस में आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस वालों के सामने ही एक दूसरे पर जबरदस्त पथराव शुरू कर दिया, जिसके कारण वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके दोनों परिवारों के लोगों को वहां से खदेड़ दिया. पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
बता दें, बागोरिया समाज के दो गुटों के बीच शुक्रवार को शहर के बड़ला चौराहा क्षेत्र में पंचायत आयोजित की गई थी. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों में डंडे, पत्थर चले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग-अलग खदेड़ा. पुलिस के मुताबिक, बागरिया समाज के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर बदला चौराहा क्षेत्र में पंचायत चल रही थी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों की ओर से गाली-गलौज करने के बाद वहां पर माहौल गरमा गया. दोनों पक्षों के बीच डंडे पत्थर चले, जहां झगड़े में महिलाएं और पुरुष भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन अस्पताल में हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, 3 लाख फिरौती की मांग
इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. झगड़े की सूचना पर कोतवाली थाने से दो पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के सामने ही इनके बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर और डंडे बरसाते रहे. बाद में पुलिस ने इन लोगों पर हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ कर अलग-अलग कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस कार्रवाई चाहने और रिपोर्ट देने से मना कर दिया. ऐसे में कोई भी मामला इस घटना को लेकर दर्ज नहीं हुआ है.