भीलवाड़ा. जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में जमीनी विवाद के कारण एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें लाठी-भाटा जंग शुरु हुई. जिसके कारण 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घायल महिलाओं को उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. उधर, बनेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल के परिजन सूरजमल खटीक ने कहा कि मेरी मां, भाभी और बहन सुबह खेत पर काम कर रही थी. उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में ही राजेंद्र खटीक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण बुधवार को राजेंद्र अपने साथ कुछ व्यक्तियों को लेकर आया और हम पर हमला बोल दिया. सूरजमल खटीक ने बताया कि राजेंद्र खटीक और उसके साथ आए कुछ व्यक्तियों ने हमें लाठियां और लात-घुसे से जमकर पीटा.
सूरजमल खटीक ने बताया कि इसके कारण मेरी मां, भाभी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उनको महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं, सूरजमल ने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारा राजेंद्र खटीक के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, इसी कारण उन्होंने हम पर हमला किया. उधर, बनेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.