भीलवाड़ा. राज्य स्तरीय डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में 250 किलोग्राम तक वजन उठाने का लक्ष्य रखा है, जहां प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता ने कहा कि बच्चे बच्चीया व्यसन से दूर रहकर शिक्षा के साथ खेल की भावना बढ़ं, इसीलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने आई दुर्गा कुमावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. इसलिए आज मैं इस डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आई हूं. पढ़ने के साथ स्वस्थ जीवन भी जरूरी है. अगर हम पढ़ने के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो निश्चित रूप से हम आगे बढ़ सकेंगे.
वहीं, प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता सतीश शर्मा ने कहा कि आज ओपन राजस्थान डेड लिप्ट प्रति प्रतियोगिता रखी है. इस प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर लड़के-लड़कियां भाग ले रहे हैं. भीलवाड़ा में खेलकूद के प्रति बच्चों का और लगाव बढ़े, इसलिए यह कंपटीशन यहां आयोजित हो रहा है. इस प्रतियोगिता के पीछे हमारा उद्देश्य है कि नए लड़के-लड़कियों को नशे से दूर रखकर शिक्षा व खेलकूद के प्रति उनके मन में भावना जाग्रत हो.
पढ़ें : Ashok Chandna On Unemployment: मंत्री का तर्क- भत्ते के चक्कर में गलत लोग कर रहे Apply
अन्य आयोजन कर्ता जानकीलाल सुखवाल ने कहा कि डेडलिफ्ट प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति हमारा उद्देश्य है कि कि बच्चे-बच्चियां नशे से दूर रहकर शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी रहे. जिसके कारण स्वस्थ रह सकें. इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मैं इस वर्ष में चौथी प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा हूं. इस प्रतियोगिता में राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, किशनगढ़ सहित कई जिले के सो प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. युवा हमेशा स्वस्थ रहे, इसीलिए हमने डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे हैं, उनमें विजेता को परितोषिक के रूप मे शिल्ड, मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा.