ETV Bharat / state

दीपावली पर महंगाई की मार, भीलवाड़ा में बाजार बेजार... दुकानदारों के चेहरे पर दिखी शिकन - Bhilwara latest news

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में दीपावली (Diwali in textile city Bhilwara) के लिए दुकानें तो सजकर तैयार हैं, लेकिन बाजारों तक ग्राहकों की पहुंच न होने से दुकानदार खासा परेशान हैं. आलम यह है कि भीलवाड़ा की प्रसिद्ध उड़द दाल की बनने वाली मरका मिठाई की बिक्री पर भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है.

inflation in Bhilwara on Diwali
दीपावली पर महंगाई की मार
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:57 PM IST

भीलवाड़ा. दीपावली पर बिक्री को लेकर दुकानदारों ने बड़ी उम्मीद के साथ दुकानें तो (Shopkeeper upset in Bhilwara) लगाई, लेकिन बढ़ी महंगाई का असर अब साफ तौर पर बाजारों में भी दिखने लगा है. ऐसे में दुकानदार खासा परेशान हैं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दुकानदारों ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना ने सताया और अब बढ़ी महंगाई के कारण बाजार बेजार हो गए हैं. बाजार के इस बदहाल सूरत पर चिंता जाहिर करते हुए एक दुकानदार ने कहा कि अच्छी उपज न होने से अबकी किसान खासा परेशान हैं. यही वजह है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से कम ही लोग खरीदारी के लिए बाजार का रूख कर रहे हैं.

दीपावली को अब महज दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में दुकानदार बड़ी उम्मीद के साथ दुकान सजाकर ग्राहकों की ताक में बैठे हैं. लेकिन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के दुकानदारों के चेहरे पर साफ तौर पर शिकन देखने को मिल रही है, क्योंकि बाजार में ग्राहक ही नहीं हैं. भीलवाड़ा की प्रसिद्ध उड़द दाल की बनने वाली मरका मिठाई (Famous Marka Sweets of Bhilwara) की बिक्री पर भी अबकी महंगाई का असर पड़ा है.

दीपावली पर महंगाई की मार

इसे भी पढ़ें - Special: आज भी अंधेरे में जी रहे हमारे घरों को रौशन करने वाले, कागजों में चलती सरकार की योजनाएं

कैलेंडर बेचने वाले अजमल चंद तंवर ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण कारोबार पूरी तरह से चौपट था और अब महंगाई ने नाउम्मीद कर दिया है. उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से महंगाई के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है, जिसके कारण लोगों की क्रय क्षमता प्रभावित हुई है.

इधर, मिठाई विक्रेता जानकीलाल सुखवाल ने कहा कि धनतेरस को यहां छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जमकर लोग मिठाइयों की खरीद करते हैं, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. जिले में दीपावली के दौरान मरका मिठाई का विशेष महत्व है, जो उड़द की दाल से बनाती है. इसकी काफी डिमांड भी रहती है. लेकिन अबकी मरका मिठाई पर महंगाई का असर देखने को मिला है, जिसके कारण तेजी से इसके खरीददारों की संख्या घटी है.

भीलवाड़ा. दीपावली पर बिक्री को लेकर दुकानदारों ने बड़ी उम्मीद के साथ दुकानें तो (Shopkeeper upset in Bhilwara) लगाई, लेकिन बढ़ी महंगाई का असर अब साफ तौर पर बाजारों में भी दिखने लगा है. ऐसे में दुकानदार खासा परेशान हैं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दुकानदारों ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना ने सताया और अब बढ़ी महंगाई के कारण बाजार बेजार हो गए हैं. बाजार के इस बदहाल सूरत पर चिंता जाहिर करते हुए एक दुकानदार ने कहा कि अच्छी उपज न होने से अबकी किसान खासा परेशान हैं. यही वजह है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से कम ही लोग खरीदारी के लिए बाजार का रूख कर रहे हैं.

दीपावली को अब महज दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में दुकानदार बड़ी उम्मीद के साथ दुकान सजाकर ग्राहकों की ताक में बैठे हैं. लेकिन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के दुकानदारों के चेहरे पर साफ तौर पर शिकन देखने को मिल रही है, क्योंकि बाजार में ग्राहक ही नहीं हैं. भीलवाड़ा की प्रसिद्ध उड़द दाल की बनने वाली मरका मिठाई (Famous Marka Sweets of Bhilwara) की बिक्री पर भी अबकी महंगाई का असर पड़ा है.

दीपावली पर महंगाई की मार

इसे भी पढ़ें - Special: आज भी अंधेरे में जी रहे हमारे घरों को रौशन करने वाले, कागजों में चलती सरकार की योजनाएं

कैलेंडर बेचने वाले अजमल चंद तंवर ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण कारोबार पूरी तरह से चौपट था और अब महंगाई ने नाउम्मीद कर दिया है. उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से महंगाई के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है, जिसके कारण लोगों की क्रय क्षमता प्रभावित हुई है.

इधर, मिठाई विक्रेता जानकीलाल सुखवाल ने कहा कि धनतेरस को यहां छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जमकर लोग मिठाइयों की खरीद करते हैं, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. जिले में दीपावली के दौरान मरका मिठाई का विशेष महत्व है, जो उड़द की दाल से बनाती है. इसकी काफी डिमांड भी रहती है. लेकिन अबकी मरका मिठाई पर महंगाई का असर देखने को मिला है, जिसके कारण तेजी से इसके खरीददारों की संख्या घटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.