भीलवाड़ा. बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड (Adarsh massacre in Bhilwara) मामला ने अब नया मोड़ पकड़ लिया है. भाजपा और हिंदू संगठनों ने पुलिस पर मिलीभगत करने और फरियादी के फर्जी बयान दर्ज करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के निकट धरना देने की घोषणा की है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. वहीं, मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
बता दें कि आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांगों को लेकर सांसद सुभाष बहेड़िया ने गृह मंत्री अमित शाह को भी एक पत्र लिखा है. शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतक के भाई ने बयान ही नहीं दिए और पुलिस ने अपनी मनमर्जी से नामजद आरोपियों को बचाने के लिए बयान दर्ज कर लिए और उसमें कहा गया कि उसने भावावेश में आकर हत्या का आरोप लगाया था.
यह खुलासा तब हुआ जब हत्या के मामले की जांच बदलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा को दे दी गई और मिश्रा ने बयान की तायद करने के लिए मृतक के भाई मयंक को बुलाया. बयान सुनकर वह आश्चर्यचकित रह गया. इस बात की जानकारी जब हिंदू संगठन के लोगों और विधायक अवस्थी को हुई तो वे यह मामला लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे. अवस्थी ने कहा कि कलेक्टर ने भी इसे गंभीरता से लिया और आश्चर्य जताया. उन्होंने तत्काल प्रतिनिधिमंडल को एसपी से मिलने की बात कही. जब प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो जांच अधिकारी मिश्रा भी वहीं मौजूद थीं और उन्होंने अपनी आपत्ति रखी तो पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए एक दिन का समय मांगा, लेकिन मंगलवार तक न तो आरोपी पकड़े गए और न ही वीडियोग्राफी के साथ लिए गए बयान फाइल पर लाए गए.
विधायक अवस्थी ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर (Adarsh massacre in Bhilwara) मैं विधानसभा में भी आवाज उठाऊंगा. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि पुलिस दबाव और भ्रष्टाचार के चलते मामले में लीपापोती कर रही है. इसे हिंदू संगठन और भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. गुरुवार को विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, बजरंग दल के गणेश प्रजापत, सुभाष बाहेती आदि की अगुवाई में बेमियादी धरना कलेक्ट्रेट पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी और षड़यंत्रकर्ता नहीं पकड़े जाते, धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं, लेकिन लीपापोती की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.