भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए मीणा ने आव्हान किया कि सभी अधिकारी अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाएं जिससे उस पौधे के पत्ते खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. साथ ही मंडी सचिव की ओर से किसानों की अकाल मौत पर सरकार की ओऱ से दिए जाने वाले अनुदान राशि की पेंडेंसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द अनुदान के पैसे स्वीकृत करने के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बिजली, पेयजल, सिंचाई, कृषि और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आमजन के काम का तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए. बैठक में सभी को आयुर्वेदिक औषधि का अधिक से अधिक उपयोग लेने का आह्वान किया.
वहीं जिले के सभी सरकारी ऑफिस में दिन की बिजली सोलर से जले उसके लिए अधिक से अधिक सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए. जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर बास्केटबॉल का मैदान मनरेगा के तहत बनाने ने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरडा को निर्देश दिए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए कमल पट्टीका अभियान का आगाज
बैठक में मीणा ने समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद में तुलसी, लौंग और अदरक का महत्व ज्यादा है. आप सभी जिला अधिकारियों को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और इनकी पत्तों की चाय पीनी चाहिए जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. साथ ही ऑफिस में जो पानी की बोतल लेकर आते हो उसमें भी तुलसी के पत्ते डालकर लाने चाहिए. जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा.