भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहा है, जहा 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस व आरएलपी के उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इन तीनों पार्टियों के प्रमुख राजनेता आज अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
भाजपा उम्मीदवार रतन लाल जाट के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गंगापुर कस्बे में जनसभा को संबोधित कर एक निजी रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी त्रिवेदी के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन गंगापुर कस्बे में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इस दौरान जिले के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहेंगे.
पढ़ें : राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 67 IAS का तबादला...यहां देखें पूरी सूची
वहीं, आरएलपी प्रत्याशी वर्ष 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के छोटे भाई बद्रीलाल जाट के समर्थन में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल गंगापुर कस्बे के दशहरा मेला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को गंगापुर कस्बे में रोड शो निकालेंगे. तीनों दलों के राजनेता आज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने के कारण अब चुनाव प्रचार धीरे-धीरे रोचक देखने को मिल रहा है. जहां सभी संगठन के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.