ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिले की 9 पंचायतों में 15 मार्च को चुने जाएंगे सरपंच - राज्य निर्वाचन आयोग

भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति में पहले भरे गए नामांकन में 10 पंचायत के नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है. 9 पंचायतों में सरपंच पद के लिए आरक्षण नहीं होने के कारण 15 मार्च को मतदान होगा, जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है.

भीलवाड़ा न्यूज, rajasthan news, bhilwara news,  राजस्थान न्यूज
जिले की 9 पंचायतों में 15 मार्च को चुने जाएंगे सरपंच
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:48 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के मांडल पंचायत समिति में पूर्व में भरे नामांकन में 10 पंचायतों के नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिए हैं. जबकि 9 पंचायतों में संरपच पद के लिए आरक्षण प्रभावित नहीं होने के कारण 15 मार्च को मतदान होगा, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

जिले की 9 पंचायतों में 15 मार्च को चुने जाएंगे सरपंच

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद, पंचायत राज चुनाव के तहत भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर फिर बदलाव हुआ है. मांडल पंचायत समिति की 9 पंचायतों में दोबारा आरक्षण के बाद सीट में बदलाव नहीं होने से उनमें उम्मीद्वार यथावत रहेंगे, इन पंचायतों में 15 मार्च को मतदान होगा.

पढ़ें: बीजेपी ने की 3 नए जिलाध्यक्षों और जयपुर के 26 मंडल अध्यक्षों की घोषणा, विवादित दौसा में रतन को कमान

साथ ही शेष 10 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया के पूर्व में दाखिल किए गए नामांकन पत्र निरस्त करते हुए उनको जमानत राशि लौटा दी जाएगी. मांडल पंचायत समिति की आलमास, अमरगढ़, बावलास, भावलास, जोरावपुरा, लेसवा, सीढ़डियास, सुरास व टहूका ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होगा मतदान.

यह भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी : मिलिए बहरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड से, जिसने विश्व के कई मंचों पर रोशन किया राजस्थान का नाम

पंचायतों में पहले जो नामांकन के बाद उम्मीदवार को चिह्न आवंटित किए गए थे अब वही मान्य होंगे, इनमें दोबारा बदलाव नहीं होंगे. बता दें कि इन पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है. इन क्षेत्रों में सरकारी खर्च पर बोर्डिंग नहीं लगेंगे. देखना यह होगा कि 15 मार्च को भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों के मुखिया कौन चुने जाते हैं.

भीलवाड़ा. जिले के मांडल पंचायत समिति में पूर्व में भरे नामांकन में 10 पंचायतों के नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिए हैं. जबकि 9 पंचायतों में संरपच पद के लिए आरक्षण प्रभावित नहीं होने के कारण 15 मार्च को मतदान होगा, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

जिले की 9 पंचायतों में 15 मार्च को चुने जाएंगे सरपंच

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद, पंचायत राज चुनाव के तहत भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर फिर बदलाव हुआ है. मांडल पंचायत समिति की 9 पंचायतों में दोबारा आरक्षण के बाद सीट में बदलाव नहीं होने से उनमें उम्मीद्वार यथावत रहेंगे, इन पंचायतों में 15 मार्च को मतदान होगा.

पढ़ें: बीजेपी ने की 3 नए जिलाध्यक्षों और जयपुर के 26 मंडल अध्यक्षों की घोषणा, विवादित दौसा में रतन को कमान

साथ ही शेष 10 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया के पूर्व में दाखिल किए गए नामांकन पत्र निरस्त करते हुए उनको जमानत राशि लौटा दी जाएगी. मांडल पंचायत समिति की आलमास, अमरगढ़, बावलास, भावलास, जोरावपुरा, लेसवा, सीढ़डियास, सुरास व टहूका ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होगा मतदान.

यह भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी : मिलिए बहरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड से, जिसने विश्व के कई मंचों पर रोशन किया राजस्थान का नाम

पंचायतों में पहले जो नामांकन के बाद उम्मीदवार को चिह्न आवंटित किए गए थे अब वही मान्य होंगे, इनमें दोबारा बदलाव नहीं होंगे. बता दें कि इन पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है. इन क्षेत्रों में सरकारी खर्च पर बोर्डिंग नहीं लगेंगे. देखना यह होगा कि 15 मार्च को भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों के मुखिया कौन चुने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.