ETV Bharat / state

3 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में सह आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषण और नकदी बरामद - नकबजनी की वारदात

भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 3 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने एक सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी की गई नकदी में से 18 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं.

one accused of theft arrested
3 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में सह आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 4:53 PM IST

भीलवाड़ा. बीते दिनों शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर 3 करोड़ रुपए की नकबजनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पूर्व में गिरोह का राजफास किया था, लेकिन बुधवार को नकबजनी के दौरान चुराए गए माल को बरामद करते हुऐ वारदात में प्रयुक्त कार एवं अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए हैं.

सदर पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि 4 सितंबर को शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में दामोदर लढा के घर अज्ञात लुटेरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उनके घर से 3 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण, 6 किलो चांदी व डायमंड के आभूषण सहित 40 लाख रुपए नकदी चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर दबिश दी और सीसीटीवी की मदद से पूर्व में तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें: लाखों के कॉपर वायर और नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बुधवार को इस मामले के सह आरोपी नवीन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के दौरान इनसे दामोदर लढा के घर से चुराई गये सोने के जेवर, डायमंड सेट वह 6 किलो चांदी सहित 18 लाख रुपए की नगद भी बरामद की गई है. वहीं इनसे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त सामान दस्ताने, पेचकश, नंबर प्लेट बनाने की स्टीकर इत्यादि जब्त किए गए हैं.

पढ़ें: Theft case in Dholpur : चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर हाथ किया साफ

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया था. लगभग 1000 किलोमीटर क्षेत्र में लगे 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली. मध्य प्रदेश से पूर्व में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आज एक सह आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नकबजनी के दौरान चुराई गई वस्तुएं भी बरामद कर ली हैं. व्यापारी ने 40 लाख रुपए चुराने की बात कही थी. उसमें से पुलिस ने 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. वहीं सोने-चांदी व डायमंड के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.

भीलवाड़ा. बीते दिनों शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर 3 करोड़ रुपए की नकबजनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पूर्व में गिरोह का राजफास किया था, लेकिन बुधवार को नकबजनी के दौरान चुराए गए माल को बरामद करते हुऐ वारदात में प्रयुक्त कार एवं अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए हैं.

सदर पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि 4 सितंबर को शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में दामोदर लढा के घर अज्ञात लुटेरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उनके घर से 3 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण, 6 किलो चांदी व डायमंड के आभूषण सहित 40 लाख रुपए नकदी चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर दबिश दी और सीसीटीवी की मदद से पूर्व में तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें: लाखों के कॉपर वायर और नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बुधवार को इस मामले के सह आरोपी नवीन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के दौरान इनसे दामोदर लढा के घर से चुराई गये सोने के जेवर, डायमंड सेट वह 6 किलो चांदी सहित 18 लाख रुपए की नगद भी बरामद की गई है. वहीं इनसे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त सामान दस्ताने, पेचकश, नंबर प्लेट बनाने की स्टीकर इत्यादि जब्त किए गए हैं.

पढ़ें: Theft case in Dholpur : चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर हाथ किया साफ

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया था. लगभग 1000 किलोमीटर क्षेत्र में लगे 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली. मध्य प्रदेश से पूर्व में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आज एक सह आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नकबजनी के दौरान चुराई गई वस्तुएं भी बरामद कर ली हैं. व्यापारी ने 40 लाख रुपए चुराने की बात कही थी. उसमें से पुलिस ने 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. वहीं सोने-चांदी व डायमंड के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.