भीलवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी सोने चांदी के आभूषण बेचने और सप्लाई करने जा रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक को रोककर अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी से सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई. वहीं, व्यापारी की प्रार्थना पत्र पर एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. व्यापारी के साथ आभूषण लूट के बाद भीलवाड़ा के सर्राफा संघ ने भी नाराजगी जताई है.
भीलवाड़ा से सोने-चांदी के आभूषणों की डिलवेरी देने जा रहे सर्राफा व्यापारी को सवाईपुर के पास कांदा गांव के निकट चाकू की नोक पर 4 अज्ञात नकाबपोश लूटेरों ने लूट लिया. व्यापारी के पास करीब 15 लाख रुपए कीमत के आभूषण से भरा बैग था. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के तलाश में आस-पास के थाना क्षेत्रों में नाकेबन्दी भी लगाई गई है.
वहीं, लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. भीलवाड़ा के तिलक नगर निवासी ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि मैं हर सप्ताह सोने-चांदी के आभूषण लेकर गांवों में सर्राफा व्यापारियों को देने जाता हुं. आज में करीब 15 लाख रुपएतक की 2 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण सहित कई तरह की ज्वैलेरी लेकर घर से कांदा गांव के लिए निकला.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने लिया कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा का संकल्प
गांव से पहले गत्ता फैक्ट्री के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति आए और मेरी मोटरसाइकिल के आगे आकर मुझे रूकवाया. जब मैं रूका तो उन्होंने चाकू से वार करते हुए मेरा बैग छिना और मौके से फरार हो गए.