ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत - Bhilwara road accident

भीलवाड़ा में बुधवार को एक रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. गुरुवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Road accident in Bhilwara,  Bhilwara road accident
रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:34 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की फुलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस ने तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फुलिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को सामुदायिक अस्पताल फुलिया की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार जिले के फुलियाकलां थाना क्षेत्र में फुलियाकलां से कनेछनकलां के रास्ते पर मुंशी के कुंए के समीप रोडवेज और बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिया थाना प्रभारी ने कहा कि मुंशी का कुआं के पास बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव जा रहे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई.

पढ़ें- झुंझुनू: पिता ने बेटी को चाचा से छुड़वाने की लगाई गुहार, देह व्यापार में धकेलने की जताई आशंका

घटना की सूचना मिलते ही फुलियाकलां पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया था. तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे फुलियाकलां स्थित सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई. तीनों युवक राजपुरा गांव के बताए जा रहे हैं.

बता दें कि तीनों युवकों के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. तीनों मृतक प्रभु लाल पिता सोजी गुर्जर, दिलखुश पिता हगामी लाल गुर्जर और राजू पिता छोटू लाल गुर्जर हैं.

भीलवाड़ा. जिले की फुलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस ने तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फुलिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को सामुदायिक अस्पताल फुलिया की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार जिले के फुलियाकलां थाना क्षेत्र में फुलियाकलां से कनेछनकलां के रास्ते पर मुंशी के कुंए के समीप रोडवेज और बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिया थाना प्रभारी ने कहा कि मुंशी का कुआं के पास बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव जा रहे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई.

पढ़ें- झुंझुनू: पिता ने बेटी को चाचा से छुड़वाने की लगाई गुहार, देह व्यापार में धकेलने की जताई आशंका

घटना की सूचना मिलते ही फुलियाकलां पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया था. तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे फुलियाकलां स्थित सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई. तीनों युवक राजपुरा गांव के बताए जा रहे हैं.

बता दें कि तीनों युवकों के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. तीनों मृतक प्रभु लाल पिता सोजी गुर्जर, दिलखुश पिता हगामी लाल गुर्जर और राजू पिता छोटू लाल गुर्जर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.