भीलवाड़ा. जिले की मांडल व बागोर सीमा पर मंगलवार को एक बेकाबू डंपर ने मारुति ईको कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक और कार सवार दो जनों की मौत हो गई. कार में सवार सभी चित्तौड़गढ़ जिले से सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे.
मांडल थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि बागोर थाना क्षेत्र से 8 महिलाएं और पुरुष सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया जी में हरियाली अमावस्या के मौके पर दर्शन करने गए थे, जहां सोमवार रात सांवरिया जी से वापस रवाना हुए. इस दौरान रास्ते में गांव पहुंचने से पहले ही बेकाबू डंपर ने कार और एक मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. हादसे में कार सवार मांडल थाना क्षेत्र के भादू निवासी महिला कंचन, बाइक सवार जसवंतपुरा निवासी कालू और एक अन्य युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 7 अन्य घायल हो गए, जिन्हें मांडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें : Dholpur Road Accident : टेंपो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत...2 महिला समेत तीन जख्मी
गांव में मचा कोहराम : हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. सभी श्रद्धालु हरियाली अमावस्या के मौके पर भगवान श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने गए थे. ऐसे में दर्शन कर लौटते समय अचानक हादसा होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया.