भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली. हालांकि, सुबह में जहां मतदाताओं की संख्या काफी कम रही, लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं का उत्साह परवान पर चढ़ा और बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली. जिले की आसींद, करेड़ा और मांडल पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती
दोपहर तक सभी जगह 30 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ. केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. कोरोना के चलते थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज के बाद ही लोगों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया. आसींद पंचायत समिति के नेगडिया गांव में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर आसींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे मनीष मेवाड़ा भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: खबर का असर: अस्थाई रैन बसेरे का खुला ताला, ठंड में बेघरों को मिला आशियाना
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनीष मेवाड़ा ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से संतुष्ट है. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत के लिए हम आश्वत है. उनका दावा है कि तीनों जगह कांग्रेस के प्रत्याशी विजय होंगे. वहीं, नेगडिया सरपंच ने कहा कि एक माह पहले जब सरपंच के चुनाव हुआ, तब मतदान प्रतिशत काफी ज्यादा था, लेकिन इस बार कम है.