भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत टिकट वितरण के साथ अनेक जगहों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से जहां वर्तमान भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इनके खिलाफ भाजपा के कुछ राजनेताओं ने बगावत भी शुरू कर दी है. गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धनराज गुर्जर ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
आसींद से वर्तमान विधायक जब्बर सिंह सांखला को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने भी चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी हैं. गुर्जर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वो 6 नवंबर को आसींद उपखंड मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करेंगे.
नाराज नेताओं ने लिया था निर्णय : आसींद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कई नेताओं का बगावती तेवर सामने आया है. जहां टिकट मिलने से पहले कई दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने जब्बर सिंह सांखला को फिर से प्रत्याशी बना दिया. इससे नाराज कई भाजपा नेताओं ने बैठक की थी, जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया था कि एक व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतारेंगे. गुरुवार को कमेटी के निर्णय के आधार पर गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की गई है.
धनराज गुर्जर ने बयान जारी करते हुए कहा...
मैं भी भाजपा कार्यकर्ता हूं. मैंने पार्टी की रीति-नीति धरातल पर पहुंचाई थी. मैंने विधानसभा चुनाव के लिए 2018 और वर्तमान में दावेदारी पेश की, लेकिन दोनों बार पार्टी ने मुझ पर विश्वास न जताकर जब्बर सिंह सांखला को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में जनता की मांग पर मैंने अब चुनाव लड़ने की घोषणा की है. 6 नवंबर को आसींद उपखंड मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करूंगा.