ETV Bharat / state

Breaking News...जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिसिन की सौगात - breaking news rajasthan

breaking news rajasthan
राजस्थान की खबर
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:24 PM IST

08:10 February 04

rajasthan breaking news

जयपुर @ 11.11 pm

  • अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर विजिलेंस टीम की कार्रवाई
  • अतिक्रमण पर कार्रवाही, 9 कैन्टर सामान जब्त
  • 71 हजार रू का कैरिंग चार्ज वसूला

जयपुर  @ 11.02 pm

  • SMS मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिसिन की सौगात  
  • विभाग के लिए कॉलेज में चल रही जोरशोर से तैयारियां 
  • कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी गई फाइल
  • फाइल में विभाग के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव
  •  सीएम अशोक गहलोत बजट में कर सकते यह घोषणा

जयपुर  @ 11.00 pm

  • कोरोना वायरस से जुड़ी खबर
  • चिकित्सा विभाग ने जिलों को भेजी गाइडलाइन
  • पैसेंजर की स्क्रीनिंग से लेकर लक्षणों तक की भेजी  गाइडलाइन
  • सभी जिलों में डेडिकेटेड मॉनिटरिंग सेल बनाने के निर्देश
  • साथ ही तय फोर्मेंट में रोज मुख्यालय सूचना देने के भी निर्देश

जयपुर  @ 10.58 pm

  • औषधी नियंत्रक संगठन की राजधानी में कार्रवाई
  • 26 लाख की नकली दवा के जखीरे का पर्दाफाश
  • ऑनलाइन फार्मेंसी से जुड़ी थिया टेक्नोलॉजी पर कार्रवाई
  • डायबिटिज में उपयोग जालरा-50 दवा मिली नकली
  • औषधी नियंत्रण अधिकारी अशोक शर्मा की कार्रवाई
  • जांच में दवा में नहीं मिले तय घटक
  • नोवार्टिस कम्पनी का रिसर्च प्रोडेक्ट है जालरा-50
  • थिया टेक्नोलॉजी पर पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
  • नकली दवा के मामले में हुई थी छापामार कार्रवाई
     

हनुमानगढ़ @ 10.09 PM

  • हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील के मेगा हाईवे पर पेट्रोल टेंकर व पिकअप की जबरदस्त टक्कर
  • भीषण हादसे में 3 जनों की मौत
  • पिकअप चालक की मौके पर मौत वही ट्रक व ट्रोले में लगी भीषण आग में दो व्यक्ति जिंदा जले
  • घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

जोधपुर @ 9.39 pm

  • बोरानाड़ा थाना क्षेत्र से स्कूल का कहकर गायब हुए 2 नाबालिक
  • घर से स्कूल का कहकर निकले 2 नाबालिक
  • सीसीटीवी में बस से रेलवे स्टेशन जाते दिखाई दिये दोनो बच्चे
  • बोरानाड़ा थाना पुलिस ने धारा 363 में मामला दर्ज कर शुरू की जाँच
  • नाबालिक बच्चो की तलाश हेतु टीमें की रवाना
  • गायब हुए दोनो नाबालिक की उम्र है 10 और 13 साल
  • बोरानाड़ा थाना पुलिस जुटी जाँच में

धौलपुर @ 8.39 PM

  • बजरी माफियाओं का कहर धौलपुर में जारी,
  • मजदूरी कर घर वापस जा रहे बाइक सवार तीन मजदूरों को मारी टक्कर,
  • दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय मजदूर की घटना स्थल पर कुचलकर मौत,
  • 2 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल,
  • चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी यह तीनों बाइक सवार को टक्कर,
  • घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
  • मृतक का शव रखवाया बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में
  • बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग की घटना,

धौलपुर @ 5.02 PM

  • संदिग्ध परिस्थिति में 27 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
  • घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप.
  • पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में.
  • पुलिस ने मामले की जांच की शुरू.
  • सदर थाना क्षेत्र के गांव कन्हैया का अड्डा की घटना.

चूरू @ 1.45 PM

  • डोडा-पोस्त तस्कर सहित तीन गिरफ्तार
  • सदरथाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई
  • रामसरा मोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • डोडा-पोस्त तस्कर मुरलीधर दूधवाखारा थाने का है वांछित
  • दूधवाखारा गांव के खेतों से पुलिस ने किया था भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद
     

पुष्कर (अजमेर) @ 12.37 PM

  • चार देशों के सैन्य अधिकारीयों का आज अजमेर दौरा
  • भारतीय सेना के आला अधिकारी सहित ब्राजील, नाइजीरिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सेना अधिकारी होंगे  मौजूद
     

भीलवाड़ा @ 11.00 AM

  • शिकारी की जाल में फंसा पैंथर 
  • वन विभाग व पुलिस रात भर कर रहे निगरानी
  • कुछ ही देर में उदयपुर से पहुंचेगी रेस्क्यू टीम
  • करेड़ा के पास शिवपुर में दिखा पैंथर
  • उपवन संरक्षक भी पहुंचे करेड़ा
     

सादुलपुर (चूरू) @ 9.20 AM

  • मां की बिगड़ी तबीयत, दवा लेने गई मासूम को रौंदा शैतानों ने
  •  सोमवार रात्रि को 10 वर्षीय बालिका के साथ किया बलात्कार 
  •  बालिका से बलात्कार के बाद की मारपीट
  • जान से मारने की नियत से पत्थरों के नीचे दबा कर शैतान हुए फरार
  • पुलिस ने बालिका को करवाया सरकारी अस्पताल में भर्ती
     

भीलवाड़ा @ 7.30 AM

  • विश्व कैंसर दिवस आज
  • भीलवाड़ा में 940 लोग कैंसर से हैं पीड़ित 
  • रोग से बचाव के लिए किए जाएंगे नवाचार 
  • जिले में लोगों को किया जाएगा जागरूक चिकित्सा 
  • विभाग द्वारा किया जाएगा जागरूक

08:10 February 04

rajasthan breaking news

जयपुर @ 11.11 pm

  • अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर विजिलेंस टीम की कार्रवाई
  • अतिक्रमण पर कार्रवाही, 9 कैन्टर सामान जब्त
  • 71 हजार रू का कैरिंग चार्ज वसूला

जयपुर  @ 11.02 pm

  • SMS मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिसिन की सौगात  
  • विभाग के लिए कॉलेज में चल रही जोरशोर से तैयारियां 
  • कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी गई फाइल
  • फाइल में विभाग के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव
  •  सीएम अशोक गहलोत बजट में कर सकते यह घोषणा

जयपुर  @ 11.00 pm

  • कोरोना वायरस से जुड़ी खबर
  • चिकित्सा विभाग ने जिलों को भेजी गाइडलाइन
  • पैसेंजर की स्क्रीनिंग से लेकर लक्षणों तक की भेजी  गाइडलाइन
  • सभी जिलों में डेडिकेटेड मॉनिटरिंग सेल बनाने के निर्देश
  • साथ ही तय फोर्मेंट में रोज मुख्यालय सूचना देने के भी निर्देश

जयपुर  @ 10.58 pm

  • औषधी नियंत्रक संगठन की राजधानी में कार्रवाई
  • 26 लाख की नकली दवा के जखीरे का पर्दाफाश
  • ऑनलाइन फार्मेंसी से जुड़ी थिया टेक्नोलॉजी पर कार्रवाई
  • डायबिटिज में उपयोग जालरा-50 दवा मिली नकली
  • औषधी नियंत्रण अधिकारी अशोक शर्मा की कार्रवाई
  • जांच में दवा में नहीं मिले तय घटक
  • नोवार्टिस कम्पनी का रिसर्च प्रोडेक्ट है जालरा-50
  • थिया टेक्नोलॉजी पर पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
  • नकली दवा के मामले में हुई थी छापामार कार्रवाई
     

हनुमानगढ़ @ 10.09 PM

  • हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील के मेगा हाईवे पर पेट्रोल टेंकर व पिकअप की जबरदस्त टक्कर
  • भीषण हादसे में 3 जनों की मौत
  • पिकअप चालक की मौके पर मौत वही ट्रक व ट्रोले में लगी भीषण आग में दो व्यक्ति जिंदा जले
  • घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

जोधपुर @ 9.39 pm

  • बोरानाड़ा थाना क्षेत्र से स्कूल का कहकर गायब हुए 2 नाबालिक
  • घर से स्कूल का कहकर निकले 2 नाबालिक
  • सीसीटीवी में बस से रेलवे स्टेशन जाते दिखाई दिये दोनो बच्चे
  • बोरानाड़ा थाना पुलिस ने धारा 363 में मामला दर्ज कर शुरू की जाँच
  • नाबालिक बच्चो की तलाश हेतु टीमें की रवाना
  • गायब हुए दोनो नाबालिक की उम्र है 10 और 13 साल
  • बोरानाड़ा थाना पुलिस जुटी जाँच में

धौलपुर @ 8.39 PM

  • बजरी माफियाओं का कहर धौलपुर में जारी,
  • मजदूरी कर घर वापस जा रहे बाइक सवार तीन मजदूरों को मारी टक्कर,
  • दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय मजदूर की घटना स्थल पर कुचलकर मौत,
  • 2 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल,
  • चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी यह तीनों बाइक सवार को टक्कर,
  • घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
  • मृतक का शव रखवाया बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में
  • बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग की घटना,

धौलपुर @ 5.02 PM

  • संदिग्ध परिस्थिति में 27 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
  • घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप.
  • पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में.
  • पुलिस ने मामले की जांच की शुरू.
  • सदर थाना क्षेत्र के गांव कन्हैया का अड्डा की घटना.

चूरू @ 1.45 PM

  • डोडा-पोस्त तस्कर सहित तीन गिरफ्तार
  • सदरथाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई
  • रामसरा मोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • डोडा-पोस्त तस्कर मुरलीधर दूधवाखारा थाने का है वांछित
  • दूधवाखारा गांव के खेतों से पुलिस ने किया था भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद
     

पुष्कर (अजमेर) @ 12.37 PM

  • चार देशों के सैन्य अधिकारीयों का आज अजमेर दौरा
  • भारतीय सेना के आला अधिकारी सहित ब्राजील, नाइजीरिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सेना अधिकारी होंगे  मौजूद
     

भीलवाड़ा @ 11.00 AM

  • शिकारी की जाल में फंसा पैंथर 
  • वन विभाग व पुलिस रात भर कर रहे निगरानी
  • कुछ ही देर में उदयपुर से पहुंचेगी रेस्क्यू टीम
  • करेड़ा के पास शिवपुर में दिखा पैंथर
  • उपवन संरक्षक भी पहुंचे करेड़ा
     

सादुलपुर (चूरू) @ 9.20 AM

  • मां की बिगड़ी तबीयत, दवा लेने गई मासूम को रौंदा शैतानों ने
  •  सोमवार रात्रि को 10 वर्षीय बालिका के साथ किया बलात्कार 
  •  बालिका से बलात्कार के बाद की मारपीट
  • जान से मारने की नियत से पत्थरों के नीचे दबा कर शैतान हुए फरार
  • पुलिस ने बालिका को करवाया सरकारी अस्पताल में भर्ती
     

भीलवाड़ा @ 7.30 AM

  • विश्व कैंसर दिवस आज
  • भीलवाड़ा में 940 लोग कैंसर से हैं पीड़ित 
  • रोग से बचाव के लिए किए जाएंगे नवाचार 
  • जिले में लोगों को किया जाएगा जागरूक चिकित्सा 
  • विभाग द्वारा किया जाएगा जागरूक
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.