भीलवाड़ा. जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को उनके पैतृक गांव आसींद विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा में मतदान किया. इस दौरान रामलाल जाट ने कहा कि निष्पक्ष और भय मुक्त होकर सभी लोग अवश्य मतदान करें. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सूर्य की पहली किरण के साथ मतदान किया है. मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि निष्पक्ष, भय मुक्त होकर बिना डरे अवश्य मतदान करें. डरने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता है. लोगों में डर खत्म करने के लिए ही वोट का राज कांग्रेस पार्टी लेकर आई है. जाट ने कहा कि रात को भी मेरे पर हमले करने की कोशिश की गई. मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लोगों को जियो और जीने दो.
पढ़ें: मंत्री रामलाल जाट पर हमला, गनमैन को आई चोट, गाड़ी का शीशा टूटा
उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के कानून में सबको संरक्षण प्रदान किया है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विचार व अपनी बात कहे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह शानदार काम किया है. सीएम ने हर घर में फायदा देने का काम किया है. गहलोत ने युवा, बेरोजगार ,पशुपालक, किसान सहित हर तबके का ध्यान रखा है. पहले की 10 गारंटीयां चालू हैं, वहीं आने वाले समय में 7 गारंटी और दी है. सरकार के काम को ध्यान में रखते हुए अवश्य मतदान करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो.