भीलवाड़ा. जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम पूरी तरह अलर्ट हैं .उन्होंने बताया कि जिले में जो बदमाश हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के तमाम पुलिस उपाधीक्षक,सीआई और थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई है.
भीलवाड़ा जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए जिले में जो अपराधी हैं उनकी सूचना एकत्रित कर कार्रवाई की जा रही है. जिले के गांवों में भी फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 10 दिनों में एनडीपीएस और अवैध शराब के मामले में 10 करोड़ रूपए की धरपकड़ की गई है. जिले में मतदान के दिन कितना जाब्ता तैनात रहेगा जिस सवाल पर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के नॉर्म्स के मुताबिक जिले में मतदान के दिन जाब्ता तैनात रहेगा.उन्होंने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की वो भयमुक्त और स्वतंत्र रूप से मतदान करें .