ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी.... नदियों में पानी की आवक हुई शुरू

भीलवाड़ा में शुक्रवार को मध्य रात्रि से ही भीलवाड़ा शहर सहित कई जिलों में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी है. जिसके कारण फसलों को जीवनदान मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी वहीं बारिश से नदी में पानी की आवक शुरू हो गई.

नदी में पानी की आवक हुई शुरू
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:33 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि से हो रही बारिश का दौर रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली में कोठारी, बनास, मानसी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई. जहां बनास नदी में जिले के त्रिवेणी संगम पर अच्छी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

नदी में पानी की आवक हुई शुरू

वहीं कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू होने के कारण कोटडी क्षेत्र में नदी की पुलिया पर एक एक फिट पानी बह रहा है. वहीं पूरे भीलवाड़ा जिले में शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा में 141 एमएम बरसात हुई. वहीं उससे कम भीलवाड़ा जिले के बदनोर में 120 एमएम बरसात हुई. सबसे कम भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में 15 एमएम बरसात हुई थी.

जल संसाधन की ओर आंकड़ा जारी होने के बाद बरसात अनवरत जारी है. जिसका आंकड़ा दोपहर तक जारी होगा. बरसात होने के कारण छोटे छोटे तालाब सहित जिले के कई बड़े बांधों में भी पानी की आवक शुरू हुई.

मानसून की बरसात के कारण भीलवाड़ा जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने बाजरा,ग्वार ,मूंग, उड़द ,तिल, सोयाबीन ,मक्का व कपास फसल की बुआई की गई है.साथ ही किसानों की ओर से अच्छी बरसात होने के कारण किसानों ने खरीब की फसल में नाइट्रोजन यूरिया का छिड़काव शुरू कर दिया.

भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि से हो रही बारिश का दौर रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली में कोठारी, बनास, मानसी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई. जहां बनास नदी में जिले के त्रिवेणी संगम पर अच्छी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

नदी में पानी की आवक हुई शुरू

वहीं कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू होने के कारण कोटडी क्षेत्र में नदी की पुलिया पर एक एक फिट पानी बह रहा है. वहीं पूरे भीलवाड़ा जिले में शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा में 141 एमएम बरसात हुई. वहीं उससे कम भीलवाड़ा जिले के बदनोर में 120 एमएम बरसात हुई. सबसे कम भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में 15 एमएम बरसात हुई थी.

जल संसाधन की ओर आंकड़ा जारी होने के बाद बरसात अनवरत जारी है. जिसका आंकड़ा दोपहर तक जारी होगा. बरसात होने के कारण छोटे छोटे तालाब सहित जिले के कई बड़े बांधों में भी पानी की आवक शुरू हुई.

मानसून की बरसात के कारण भीलवाड़ा जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने बाजरा,ग्वार ,मूंग, उड़द ,तिल, सोयाबीन ,मक्का व कपास फसल की बुआई की गई है.साथ ही किसानों की ओर से अच्छी बरसात होने के कारण किसानों ने खरीब की फसल में नाइट्रोजन यूरिया का छिड़काव शुरू कर दिया.

Intro:भीलवाड़ा- शुक्रवार मध्य रात्रि से ही भीलवाड़ा शहर सहित जिले में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बरसात का दौर जारी है जो रविवार सुबह तक जारी रहा जिसके कारण फसलों को जीवनदान मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी वही बारिश से नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई।


Body:भीलवाड़ा जिले में रविवार सुबह तक कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार बारिश का दौर जारी रहा । बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली में नाली कोठारी, बनास, मानसी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई। जहां बनास नदी में भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी संगम पर अच्छी पानी की आवक शुरू हुई । वहीं कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू होने के कारण कोटडी क्षेत्र में नदी की पुलिया पर एक एक फिट पानी बह रहा है ।वहीं पूरे भीलवाड़ा जिले में शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा में 141 एमएम बरसात हुई वहीं उससे कम भीलवाड़ा जिले के बदनोर में 120mm बरसात हुई व सबसे कम भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में 15 एमएम बरसात हुई थी । जल संसाधन द्वारा आंकड़ा जारी होने के बाद बरसात अनवरत जारी है । जिसका आंकड़ा दोपहर तक जारी होगा बरसात होने के कारण छोटे छोटे तालाब सहित जिले के कई बड़े बांधों में भी पानी की आवक शुरू हुई। मानसून की बरसात के कारण भीलवाड़ा जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने बाजरा , ग्वार ,मूंग, उड़द ,तिल, सोयाबीन ,मक्का व कपास कि जो फसल बो रखी है उनको जीवनदान मिला। साथ ही किसानों द्वारा अच्छी बरसात होने के कारण किसानों ने खरीब की फसल में नाइट्रोजन यूरिया का छिड़काव शुरू कर दिया।
अब देखना यह होगा कि यह मानसून की बरसात कब तक जारी रहती है जिससे भीलवाड़ा जिले के बांधों तालाबों और नदियों में पानी की आवक और ज्यादा हो सके और रबी की फसल के लिए किसानों को कुछ उम्मीद लग सके ।

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.