ETV Bharat / state

वैक्सीन बर्बादीः मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यों को निशाना बना रही है- रघु शर्मा

भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीन बर्बादी के आरोप को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में वैक्सीन के औसत खराबी से राजस्थान में कम वेस्टेज हो रहा है.

Raghu Sharma targeted the Modi government, राजस्थान में वैक्सीन बर्बादी
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 11:20 PM IST

भीलवाड़ाः प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन बर्बादी के आरोपी पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला.

वैक्सीन बर्बादी के आरोप पर बोल डॉ. रघु शर्मा

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीन की कमी है और वेस्टेज बिल्कुल नहीं हो रही है. कुछ एंट्री रिपीट होने से 2 फीसदी बर्बादी हुई है, जबकि हिंदुस्तान में वैक्सीन की औसत बर्बादी 6 फीसदी है. वैक्सीन की एक शीशी में 10 डोज होती है. 5-6 लोगों के लगाने के बाद जब कोई वैक्सीन लगाने नहीं पहुंचता है, तो 4 घंटे बाद वैक्सीन खराब हो जाती है. हम वैक्सीन का डिस्पोजल भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत ही कर रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2444 वैक्सीन सेंटर बनाए हैं, जहां पूरी तरह वैक्सीन स्टोरेज रहती है. हमारी कैपेसिटी 7 लाख वैक्कशीन प्रतिदिन लगाने की है, जबकि भारत सरकार ने आज तक नहीं बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की प्रोडक्शन क्षमता क्या है और जो प्रोडक्शन वैक्सीन हो रही है वह कहां-कहां खपत हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!

रघु शर्मा ने कहा कि 18 से 44 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने राज्यों पर भार डाल दिया है. जब राज्यों ने भार वहन किया तब वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है. शर्मा ने कहा कि आज तक जितने भी टीकाकरण (Vaccination) हुए हैं उसका भार भारत सरकार ने ही वहन किया है. पल्स पोलियो अभियान हो या अन्य अभियान सभी में भारत सरकार ने राष्ट्रीय प्रोग्राम (National Program) मानते हुए इसका वहन किया है, जबकि वर्तमान में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) के लिए राज्यों पर भार डाला जा है. प्रदेश सरकार ने 3000 करोड़ का भार वहन किया है, लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है. मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यों को निशाना बना रही है. वहीं, वैक्सीन खर्चे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है.

अस्पताल में बेड बढ़ाए जाएंगे

राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 122 एमटी के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट 70 जगहों पर लगाए जा चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन की इतनी व्यवस्था हो जाएगी कि हमें किसी से ऑक्सीजन मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही बच्चों के अस्पताल में बेड को बढ़ाया जाएगा. इन वार्डों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. भीलवाड़ा की बात की जाए तो 80 ऑक्सीजन युक्त बेड का ईएसआई अस्पताल तैयार किया जा रहा है. साथ ही भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 50 बेड लगाए गए हैं.

भीलवाड़ाः प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन बर्बादी के आरोपी पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला.

वैक्सीन बर्बादी के आरोप पर बोल डॉ. रघु शर्मा

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीन की कमी है और वेस्टेज बिल्कुल नहीं हो रही है. कुछ एंट्री रिपीट होने से 2 फीसदी बर्बादी हुई है, जबकि हिंदुस्तान में वैक्सीन की औसत बर्बादी 6 फीसदी है. वैक्सीन की एक शीशी में 10 डोज होती है. 5-6 लोगों के लगाने के बाद जब कोई वैक्सीन लगाने नहीं पहुंचता है, तो 4 घंटे बाद वैक्सीन खराब हो जाती है. हम वैक्सीन का डिस्पोजल भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत ही कर रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2444 वैक्सीन सेंटर बनाए हैं, जहां पूरी तरह वैक्सीन स्टोरेज रहती है. हमारी कैपेसिटी 7 लाख वैक्कशीन प्रतिदिन लगाने की है, जबकि भारत सरकार ने आज तक नहीं बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की प्रोडक्शन क्षमता क्या है और जो प्रोडक्शन वैक्सीन हो रही है वह कहां-कहां खपत हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!

रघु शर्मा ने कहा कि 18 से 44 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने राज्यों पर भार डाल दिया है. जब राज्यों ने भार वहन किया तब वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है. शर्मा ने कहा कि आज तक जितने भी टीकाकरण (Vaccination) हुए हैं उसका भार भारत सरकार ने ही वहन किया है. पल्स पोलियो अभियान हो या अन्य अभियान सभी में भारत सरकार ने राष्ट्रीय प्रोग्राम (National Program) मानते हुए इसका वहन किया है, जबकि वर्तमान में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) के लिए राज्यों पर भार डाला जा है. प्रदेश सरकार ने 3000 करोड़ का भार वहन किया है, लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है. मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यों को निशाना बना रही है. वहीं, वैक्सीन खर्चे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है.

अस्पताल में बेड बढ़ाए जाएंगे

राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 122 एमटी के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट 70 जगहों पर लगाए जा चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन की इतनी व्यवस्था हो जाएगी कि हमें किसी से ऑक्सीजन मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही बच्चों के अस्पताल में बेड को बढ़ाया जाएगा. इन वार्डों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. भीलवाड़ा की बात की जाए तो 80 ऑक्सीजन युक्त बेड का ईएसआई अस्पताल तैयार किया जा रहा है. साथ ही भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 50 बेड लगाए गए हैं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.