ETV Bharat / state

Protest in Bhilwara : रॉयल्टी की आड़ में अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन, प्रशासन-सरकार पर आरोप - रॉयल्टी राशि कम करने की मांग

बजरी ठेकेदार पर रॉयल्टी की आड़ में अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए ट्रक-ट्रैक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही उनसे रॉयल्टी राशि कम करने की मांग (Demand to reduce royalty in Bhilwara) की.

Protest against illegal recovery in Bhilwara
Protest against illegal recovery in Bhilwara
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:24 PM IST

भीलवाड़ा में प्रदर्शन

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाली नदियों से बजरी रॉयल्टी की आड़ में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए और रॉयल्टी की दर कम करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर ट्रक व ट्रैक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपकर बजरी रॉयल्टी राशि कम करने की मांग की.

बजरी यूनियन के पदाधिकारी छोटू लाल गुर्जर ने कहा कि वो पिछले 8 दिन से बजरी रॉयल्टी की अवैध वसूली रोकने और निर्धारित दर तय करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडलगढ़ व राशमी क्षेत्र के ट्रक व ट्रैक्टर मालिकों का समर्थन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी के मामले में प्रशासन, सरकार व राजनेता चुप हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.

पढ़ें. वन विभाग की टीम पर बजरी माफिया का हमला, कपड़े उतारकर की मारपीट

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन मांगें नहीं मानता है तो हम सभी ट्रैक्टर, ट्रक व डंपर कलेक्ट्रेट पर लाकर खड़ी कर देंगे. साथ ही कानून को भी हाथ में लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उनका आरोप है कि इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिए थे, लेकिन मांग नहीं मानी गई. सोमवार को भी जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें. भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, SDM के ड्राइवर को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

बजरी पर कई बार पहले भी हुआ बवाल : बजरी को लेकर भीलवाड़ा जिले में पहले भी कई बाहर बवाल हो चुके हैं. पूर्व में जहाजपुर एसडीएम के ड्राइवर को भी बजरी माफियाओं ने कुचल कर मार दिया था. वर्तमान में बजरी मामले में रॉयल्टी के ठेके खनिज विभाग की ओर से दिए गए हैं, लेकिन ठेकेदार पर रॉयल्टी की ज्यादा राशि वसूलने के आरोप लग रहे हैं. इसके कारण वाहन मालिकों में आक्रोश है.

भीलवाड़ा में प्रदर्शन

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाली नदियों से बजरी रॉयल्टी की आड़ में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए और रॉयल्टी की दर कम करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर ट्रक व ट्रैक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपकर बजरी रॉयल्टी राशि कम करने की मांग की.

बजरी यूनियन के पदाधिकारी छोटू लाल गुर्जर ने कहा कि वो पिछले 8 दिन से बजरी रॉयल्टी की अवैध वसूली रोकने और निर्धारित दर तय करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडलगढ़ व राशमी क्षेत्र के ट्रक व ट्रैक्टर मालिकों का समर्थन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी के मामले में प्रशासन, सरकार व राजनेता चुप हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.

पढ़ें. वन विभाग की टीम पर बजरी माफिया का हमला, कपड़े उतारकर की मारपीट

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन मांगें नहीं मानता है तो हम सभी ट्रैक्टर, ट्रक व डंपर कलेक्ट्रेट पर लाकर खड़ी कर देंगे. साथ ही कानून को भी हाथ में लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उनका आरोप है कि इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिए थे, लेकिन मांग नहीं मानी गई. सोमवार को भी जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें. भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, SDM के ड्राइवर को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

बजरी पर कई बार पहले भी हुआ बवाल : बजरी को लेकर भीलवाड़ा जिले में पहले भी कई बाहर बवाल हो चुके हैं. पूर्व में जहाजपुर एसडीएम के ड्राइवर को भी बजरी माफियाओं ने कुचल कर मार दिया था. वर्तमान में बजरी मामले में रॉयल्टी के ठेके खनिज विभाग की ओर से दिए गए हैं, लेकिन ठेकेदार पर रॉयल्टी की ज्यादा राशि वसूलने के आरोप लग रहे हैं. इसके कारण वाहन मालिकों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.