ETV Bharat / state

ट्रोले की टक्कर से प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत, लोगों का मोर्चरी पर प्रदर्शन, कलेक्टर के आश्वासन पर बनी सहमति - ट्रोले के कुचलने से प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत

भीलवाड़ा शहर में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार (Property dealer hit by truck in Bhilwara) दी. इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई. इससे आक्रोशित शहर के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर ने जब मृतक के परिवार में एक जने को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव सीएम को भेजने का आश्वासन दिया, तब सहमति बनी और शव परिजनों को सौंपा गया.

Property dealer died after hit by truck, Collector ensures job to deceased family member
ट्रोले की टक्कर से प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत, लोगों का मोर्चरी पर प्रदर्शन, कलेक्टर के आश्वासन पर बनी सहमति
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:11 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर एक ट्रोले ने प्रॉपर्टी व्यवसायी को कुचल (Property dealer died after hit by truck) दिया. जिसके बाद शहरवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मोर्चरी पर प्रदर्शन किया. घटना के बाद आक्रोश बढ़ने से शहर के प्रबुद्धजनों व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी के बीच संवाद हुआ. जहां जिला कलेक्टर के नौकरी देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया.

कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर शुक्रवार को पैदल जा रहे एक प्रॉपर्टी व्यवसायी सुशील गगरानी को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. अस्पताल में उपचार के दौरान प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत हो गई. मौत के बाद माहेश्वरी समाज के साथ ही शहरवासियों में आक्रोश फैल गया. माहेश्वरी समाज ने एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा सहित पुलिस अधिकारी मोर्चरी पर पहुंचे.

पढ़ें: बेकाबू ट्रोले की टक्कर से दो बहनों सहित भाई की मौत, लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

यहां जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों के बीच बैठक आयोजित हुई. बैठक में राजनेताओं ने एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की थी. जिला कलेक्टर की ओर से परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रस्ताव भेजने के आश्वासन के बाद सहमति बनी. इसके बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. भीलवाड़ा शहर में भारी वाहन ले जाने पर पाबंदी है. लेकिन शुक्रवार को ट्रेलर घुसने से अचानक हादसा हुआ.

भीलवाड़ा. शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर एक ट्रोले ने प्रॉपर्टी व्यवसायी को कुचल (Property dealer died after hit by truck) दिया. जिसके बाद शहरवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मोर्चरी पर प्रदर्शन किया. घटना के बाद आक्रोश बढ़ने से शहर के प्रबुद्धजनों व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी के बीच संवाद हुआ. जहां जिला कलेक्टर के नौकरी देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया.

कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर शुक्रवार को पैदल जा रहे एक प्रॉपर्टी व्यवसायी सुशील गगरानी को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. अस्पताल में उपचार के दौरान प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत हो गई. मौत के बाद माहेश्वरी समाज के साथ ही शहरवासियों में आक्रोश फैल गया. माहेश्वरी समाज ने एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा सहित पुलिस अधिकारी मोर्चरी पर पहुंचे.

पढ़ें: बेकाबू ट्रोले की टक्कर से दो बहनों सहित भाई की मौत, लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

यहां जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों के बीच बैठक आयोजित हुई. बैठक में राजनेताओं ने एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की थी. जिला कलेक्टर की ओर से परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रस्ताव भेजने के आश्वासन के बाद सहमति बनी. इसके बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. भीलवाड़ा शहर में भारी वाहन ले जाने पर पाबंदी है. लेकिन शुक्रवार को ट्रेलर घुसने से अचानक हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.