ETV Bharat / state

PM Modi Bhilwara visit : आज देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती में शामिल होंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम - Modi in Rajasthan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आ रहे हैं. पीएम यहां आसींद पंचायत समिति की मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण जी की 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

PM Modi Bhilwara visit
PM Modi Bhilwara visit
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:05 AM IST

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भीलवाड़ा जिले के मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली पर पहुंचेंगे. यहां पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम यहां 11:25 बजे पर देवनारायण जन्म स्थली पहुंचेंगे. यहां वो सबसे पहले भगवान श्री देवनारायण के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति करने के उपरांत विशाल सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगेत. वे सुबह 10.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी हेलीपेड के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 11.25 बजे वे मालासेरी हेलीपेड पहुंचेंगे. पीएम मोदी का सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है.

  • भगवान देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी डूंगरी पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन!#DevNarayanBhagwanKiJai pic.twitter.com/FpjjKyVdqd

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे देवनारायण मंदिर में पूजा करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी हैलीपेड से वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. फिर दोपहर 1.55 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - PM Modi Bhilwara visit : गुर्जर समाज के लोकदेवता के जन्मोत्‍सव में शामिल होंगे PM, यहां समझिए सियासी मायने

मोदी की जनसभा को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति की खास तैयारी : भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म मालासेरी डूंगरी में 1111 वर्ष पूर्व माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. ऐसे में उनके जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं. इस जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्व में मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनेताओं और अन्य लोगों के माध्यम से पत्र भेजकर यहां आने का निमंत्रण दिया था. पीएम ने इस नियंत्रण को स्वीकार किया और आज वो यहां आ रहे हैं. यहां धर्म सभा को सफल बनाने के लिए मालासेरी मंदिर कमेटी की ओर से पूरे देश में भक्तों को बुलाने के लिए 1111 किलो पीले चावल व मिट्टी बांट न्योता भेजा गया था.

पीएम मोदी करेंगे गुर्जरों को साधने की कोशिश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर समाज को साधने के लिए आज मालासेरी भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली पर आ रहे हैं. गुर्जर समाज की भगवान श्री देवनारायण जी के प्रति गहरी आस्था है. ऐसे में यहां मोदी कॉरिडोर की घोषणा कर गुर्जर समाज को भाजपा की तरफ करने का प्रयास करेंगे. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 200 विधानसभाओं में से 9 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज के लोगों को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, तब गुर्जर समाज कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा था, लेकिन चुनाव के बाद पायलट को साइड कर दिया गया और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया. खैर, एक बार फिर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं.

इसलिए गुर्जर समाज सभी पार्टियों के लिए है अहम : प्रदेश में गुर्जर समाज की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. 33 जिलों में से 14 जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों और 12 लोकसभा सीटों पर गुर्जर मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान देवनारायण जी की जन्मस्थली पर धर्मसभा को संबोधित कर गुर्जर समाज को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भीलवाड़ा जिले के मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली पर पहुंचेंगे. यहां पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम यहां 11:25 बजे पर देवनारायण जन्म स्थली पहुंचेंगे. यहां वो सबसे पहले भगवान श्री देवनारायण के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति करने के उपरांत विशाल सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगेत. वे सुबह 10.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी हेलीपेड के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 11.25 बजे वे मालासेरी हेलीपेड पहुंचेंगे. पीएम मोदी का सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है.

  • भगवान देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी डूंगरी पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन!#DevNarayanBhagwanKiJai pic.twitter.com/FpjjKyVdqd

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे देवनारायण मंदिर में पूजा करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी हैलीपेड से वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. फिर दोपहर 1.55 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - PM Modi Bhilwara visit : गुर्जर समाज के लोकदेवता के जन्मोत्‍सव में शामिल होंगे PM, यहां समझिए सियासी मायने

मोदी की जनसभा को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति की खास तैयारी : भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म मालासेरी डूंगरी में 1111 वर्ष पूर्व माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. ऐसे में उनके जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं. इस जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्व में मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनेताओं और अन्य लोगों के माध्यम से पत्र भेजकर यहां आने का निमंत्रण दिया था. पीएम ने इस नियंत्रण को स्वीकार किया और आज वो यहां आ रहे हैं. यहां धर्म सभा को सफल बनाने के लिए मालासेरी मंदिर कमेटी की ओर से पूरे देश में भक्तों को बुलाने के लिए 1111 किलो पीले चावल व मिट्टी बांट न्योता भेजा गया था.

पीएम मोदी करेंगे गुर्जरों को साधने की कोशिश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर समाज को साधने के लिए आज मालासेरी भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली पर आ रहे हैं. गुर्जर समाज की भगवान श्री देवनारायण जी के प्रति गहरी आस्था है. ऐसे में यहां मोदी कॉरिडोर की घोषणा कर गुर्जर समाज को भाजपा की तरफ करने का प्रयास करेंगे. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 200 विधानसभाओं में से 9 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज के लोगों को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, तब गुर्जर समाज कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा था, लेकिन चुनाव के बाद पायलट को साइड कर दिया गया और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया. खैर, एक बार फिर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं.

इसलिए गुर्जर समाज सभी पार्टियों के लिए है अहम : प्रदेश में गुर्जर समाज की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. 33 जिलों में से 14 जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों और 12 लोकसभा सीटों पर गुर्जर मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान देवनारायण जी की जन्मस्थली पर धर्मसभा को संबोधित कर गुर्जर समाज को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.