भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे चरण के तहत सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान कर्मियों का कहना है कि कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए मतदान का आयोजन करवाया जाएगा.
भीलवाड़ा जिले में पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के तहत कुल 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा. सुवाणा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर यह मतदान प्रक्रिया शनिवार सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक आयोजित होगी. मतदान दलों को शुक्रवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदान दलों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार हम कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाएंगे. मतदान कर्मियों ने बताया कि यहां मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. यहां हमने मतदान को लेकर भली-भांति समझ लिया है.
यह भी पढ़ें. दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोजेक्ट की डिमांड तेज, विदेशी कंपनियां पैसे लगाने को तैयार
मतदानकर्मयों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि यहां समझने में या हमें कोई दिक्कत हो तो यहां तुरंत निराकरण करके ही मतदान स्थल पर जाए. जिससे वहां हमें कोई परेशानी नहीं हो. वहीं बुथ पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अन्य मतदान कर्मी ने कहा कि हमें मास्क, सैनिटाइज दिए गए हैं, जो वहां मतदाता मास्क पहन कर नहीं आएंगे, उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इस बार कोरोना जैसी महामारी के चलते कोरोना गाइडलाइन के अनुसाई चुनाव संपादित करवाए जाएंगे.