भीलवाड़ा. शहर के पास स्थित पांसल गांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मृत्यु भोज का आयोजन करना एक परिवार को भारी पड़ गया है. नोडल अधिकारी ने परिवार वालों के खिलाफ पुर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है.
पांसल गांव में भंवर जाट, पूसा लाल जाट के पिता गुलाब जाट की मृत्यु हुई है. बाहरवें की रस्म पर मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था. 100 से ज्यादा लोगों का खाना रखा गया था. सूचना मिलते ही नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की है.
जरूरतमंदों को दे रहे राशन सामग्री किट
कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम में निर्धन और जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट बांटी जा रही है. सामग्री किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल के साथ दाल, तेल और अन्य सामग्री शामिल है. हरी सेवा धाम यह किट जरूरतमंदों को घर-घर जाकर दे रहा है. कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए 51 दिनों का शतचंडी पाठ भी किया जा रहा है.
भाजपा ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में देकर कार्य कर रहे कोरोना योद्धा चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया.