ETV Bharat / state

भीलवाड़ा गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान - राजस्थान क्राइम न्यूज

भीलवाड़ा में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की मिसाल पेश की है. पुलिस ने महज 48 घंटे में ही कोर्ट में चालान पेश किया है.

Bhilwara gang rape case, Bhilwara news
भीलवाड़ा में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:25 PM IST

भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में विवाहित महिला को मजदूरी के बहाने बाइक पर बैठाकर जंगल में ले जाने और गैंगरेप मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्यवाही की मिशाल पेश की है. मामले के सामने के आते ही पुलिस ने न केवल मामले को कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया बल्कि 48 घंटे में ही न्यायालय में चालान पेश किया है.

गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने कहा कि 28 जुलाई को शाम करीब 5 बजे गुलाबपुरा थाने पर सीएचसी गुलाबपुरा से सूचना मिली कि एक महिला घायल अवस्था में भर्ती हुई है. जिसने बयान दिया कि उस मजदूरी करने बहाने गाड़ी पर बैठाकर दो युवक जंगल में ले गये और वहां पर गैंगरेप और मारपीट कर गहने लूट लिये. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वारदात की रात में ही बदमाशों की पहचान कर गणेशपुरा (गुलाबपुरा) निवासी देवालाल उर्फ धोल्या माली व मूलतया तहनाल हाल आसण, बिजय नगर निवासी तेजू नायक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में काम ली बाइक बरामद कर ली.

भीलवाड़ा में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें. माता बनी कुमाता, मां की रजामंदी से आरोपी 5 साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

पुलिस ने दोनों आरोपितों को बापर्दा न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया. मीणा का यह भी कहना है कि वारदात की सूचना मिलने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप के इस मामले में न्यायालय में शुक्रवार शाम चार्जशीट पेश कर दी.

वारदात के बाद पुलिस दो दिन तक सोई नहीं. पुलिस लगातार सुबूत जुटाने में लगी रही. 48 घंटे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया. मुकदमे के गवाहों के रातों-रात बयान दर्ज किए गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़िता के बयान दर्ज करवाए. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर शिनाख्त परेड के लिए कोर्ट से समय लिया.

क्या है मामला

भीलवाड़ा में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला को दो लोग काम दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए. जहां कच्चे रास्ते पर ले जाकर दुष्कर्म किया. महिला ने बयान दिया कि अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने पति के साथ प्रतिदिन सुबह चौराहे पर मजदूरी के लिए जाती है. जिसे मजदूर की जरुरत होती है वो लोग काम के लिए उन्हें ले जाते हैं. सुबह वह अपने पति के साथ आई थी. तभी बाइक सवार दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे और महिला को मजदूरी दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में हैवानियतः विवाहिता को काम दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए दो युवक, रास्ते में किया सामूहिक दुष्कर्म

आसींद रोड पर रूद्रपुरा के निकट कच्चे रास्ते पर ले गए. वहां सुनसान इलाका देखकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला की चांदी की चेन, सोने के टॉप्स भी लूट लिए.

भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में विवाहित महिला को मजदूरी के बहाने बाइक पर बैठाकर जंगल में ले जाने और गैंगरेप मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्यवाही की मिशाल पेश की है. मामले के सामने के आते ही पुलिस ने न केवल मामले को कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया बल्कि 48 घंटे में ही न्यायालय में चालान पेश किया है.

गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने कहा कि 28 जुलाई को शाम करीब 5 बजे गुलाबपुरा थाने पर सीएचसी गुलाबपुरा से सूचना मिली कि एक महिला घायल अवस्था में भर्ती हुई है. जिसने बयान दिया कि उस मजदूरी करने बहाने गाड़ी पर बैठाकर दो युवक जंगल में ले गये और वहां पर गैंगरेप और मारपीट कर गहने लूट लिये. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वारदात की रात में ही बदमाशों की पहचान कर गणेशपुरा (गुलाबपुरा) निवासी देवालाल उर्फ धोल्या माली व मूलतया तहनाल हाल आसण, बिजय नगर निवासी तेजू नायक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में काम ली बाइक बरामद कर ली.

भीलवाड़ा में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें. माता बनी कुमाता, मां की रजामंदी से आरोपी 5 साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

पुलिस ने दोनों आरोपितों को बापर्दा न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया. मीणा का यह भी कहना है कि वारदात की सूचना मिलने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप के इस मामले में न्यायालय में शुक्रवार शाम चार्जशीट पेश कर दी.

वारदात के बाद पुलिस दो दिन तक सोई नहीं. पुलिस लगातार सुबूत जुटाने में लगी रही. 48 घंटे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया. मुकदमे के गवाहों के रातों-रात बयान दर्ज किए गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़िता के बयान दर्ज करवाए. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर शिनाख्त परेड के लिए कोर्ट से समय लिया.

क्या है मामला

भीलवाड़ा में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला को दो लोग काम दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए. जहां कच्चे रास्ते पर ले जाकर दुष्कर्म किया. महिला ने बयान दिया कि अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने पति के साथ प्रतिदिन सुबह चौराहे पर मजदूरी के लिए जाती है. जिसे मजदूर की जरुरत होती है वो लोग काम के लिए उन्हें ले जाते हैं. सुबह वह अपने पति के साथ आई थी. तभी बाइक सवार दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे और महिला को मजदूरी दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में हैवानियतः विवाहिता को काम दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए दो युवक, रास्ते में किया सामूहिक दुष्कर्म

आसींद रोड पर रूद्रपुरा के निकट कच्चे रास्ते पर ले गए. वहां सुनसान इलाका देखकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला की चांदी की चेन, सोने के टॉप्स भी लूट लिए.

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.