ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में सर्राफा करोबारी से लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

भीलवाड़ा में पुलिस ने सर्राफा कारोबारी भाइयों को गोली मार कर लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो इनामी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम रखा था.

सर्राफा करोबारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
सर्राफा करोबारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 3:39 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने सर्राफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो इनामी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए संगीन वारदातों को अंजाम देते थे. इन्हें महंगे मोबाइल, नशा करने और घूमने फिरने का शौक था. गिरफ्तार दोनों इनामी आरोपियों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम रखा था.

गुलाबपुरा थाना अधिकारी ने बाताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने 31 दिसंबर की रात को दो ज्वैलर भाइयों के साथ गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में बिच्छू गैंग के दो सदस्य, सांवरलाल गुर्जर (21) और उदय सिंह रावत (20) को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

गैंग के सरगना की तलाश : थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई. इसके बाद पुलिस को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दोनों बदमाश अपने महंगे शौक को पूरा करने और मौज मस्ती करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले वो रैकी करते थे और फिर बाद में सूनसान जगह पर वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग का सरगना राजेंद्र सिंह उर्फ राजू है जो पांच अन्य मामलों में वांछित है और जेल भी जा चुका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हमले में बाल-बाल बचा था ज्वैलर : बता दें कि 31 दिसंबर की रात को विनोद सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाई रवि चरण सोनी के साथ रुपाहेली भट्टा चौराहे से अपनी दुकान बंद कर शाम को 7 बजे घर जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उनके बैग में 2 लाख रुपए के सोने के जेवरात थे. इसी बीच मोटरसाइकिल पर पांच लड़के आए और गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के हमले में ज्वैलर बाल-बाल बच गया था, गोली उसके कंधे के ऊपर से छूकर निकल गई.

भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने सर्राफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो इनामी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए संगीन वारदातों को अंजाम देते थे. इन्हें महंगे मोबाइल, नशा करने और घूमने फिरने का शौक था. गिरफ्तार दोनों इनामी आरोपियों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम रखा था.

गुलाबपुरा थाना अधिकारी ने बाताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने 31 दिसंबर की रात को दो ज्वैलर भाइयों के साथ गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में बिच्छू गैंग के दो सदस्य, सांवरलाल गुर्जर (21) और उदय सिंह रावत (20) को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

गैंग के सरगना की तलाश : थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई. इसके बाद पुलिस को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दोनों बदमाश अपने महंगे शौक को पूरा करने और मौज मस्ती करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले वो रैकी करते थे और फिर बाद में सूनसान जगह पर वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग का सरगना राजेंद्र सिंह उर्फ राजू है जो पांच अन्य मामलों में वांछित है और जेल भी जा चुका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हमले में बाल-बाल बचा था ज्वैलर : बता दें कि 31 दिसंबर की रात को विनोद सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाई रवि चरण सोनी के साथ रुपाहेली भट्टा चौराहे से अपनी दुकान बंद कर शाम को 7 बजे घर जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उनके बैग में 2 लाख रुपए के सोने के जेवरात थे. इसी बीच मोटरसाइकिल पर पांच लड़के आए और गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के हमले में ज्वैलर बाल-बाल बच गया था, गोली उसके कंधे के ऊपर से छूकर निकल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.