ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 19 मोटरसाइकिल बरामद - भीलवाड़ा हिंदी न्यूज़

भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर 19 मोटरसाइकिल दो मोबाइल और एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhilwara news, bhilwara hindi news
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:59 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के बनेडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी और नकबजनी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया. जहां थाना सर्किल के पूर्व में इन वारदातों में लिप्त लोगों से कड़ी पुछताछ करने पर वाहन चोरी और अन्य चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपीयो को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 19 मोटरसाइकिलो के साथ ही दो मोबाइल और एक बोलेरो केम्पर गाड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस की टीम ने थाना सर्किल के सजायाफ्ता व्यक्तियो से पुछताछ करने के साथ ही इन वारदातों का खुलासा करने में जिला विशेष टीम, साइबर सेल से सम्पर्क करने के बाद सम्प्रैषण गृह पालड़ी भीलवाड़ा से फरार हरिश उर्फ़ सोनु पुत्र नंद लाल गुर्जर निवासी मानपुरा और हरफुल पुत्र कालु गुर्जर (20) निवासी बैसकलाई थाना बनेड़ा को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से नानुदिया (बनेड़ा) से चुराई गई बोलेरो केम्पर गाड़ी के साथ ही 12 से अधिक बाइके और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा और अजमेर से 100 से अधिक बाइक चुरा चुके हैं

आरोपियों ने थाना क्षेत्र के साथ ही उन्होंने रायला, गुलाबपुरा, शाहपुरा, प्रतापनगर, सुभाष नगर, कोतवाली, पुर, भीमगजं, माण्डल और विजयनगर थाना क्षेत्रों में वारदातें करना कबूल किया है.

गिरोह का सरगना फरार

भेरू पुत्र बालु गुर्जर और उसका भाई प्रभु पुत्र बालु गुर्जर निवासी बैसकलाई (रामपुरिया) अभी फरार है. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है. सरगना भेरू पुत्र बालु गुर्जर मध्यप्रदेश नीमच जिले के जावद थाना के एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है.

भीलवाड़ा. जिले के बनेडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी और नकबजनी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया. जहां थाना सर्किल के पूर्व में इन वारदातों में लिप्त लोगों से कड़ी पुछताछ करने पर वाहन चोरी और अन्य चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपीयो को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 19 मोटरसाइकिलो के साथ ही दो मोबाइल और एक बोलेरो केम्पर गाड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस की टीम ने थाना सर्किल के सजायाफ्ता व्यक्तियो से पुछताछ करने के साथ ही इन वारदातों का खुलासा करने में जिला विशेष टीम, साइबर सेल से सम्पर्क करने के बाद सम्प्रैषण गृह पालड़ी भीलवाड़ा से फरार हरिश उर्फ़ सोनु पुत्र नंद लाल गुर्जर निवासी मानपुरा और हरफुल पुत्र कालु गुर्जर (20) निवासी बैसकलाई थाना बनेड़ा को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से नानुदिया (बनेड़ा) से चुराई गई बोलेरो केम्पर गाड़ी के साथ ही 12 से अधिक बाइके और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा और अजमेर से 100 से अधिक बाइक चुरा चुके हैं

आरोपियों ने थाना क्षेत्र के साथ ही उन्होंने रायला, गुलाबपुरा, शाहपुरा, प्रतापनगर, सुभाष नगर, कोतवाली, पुर, भीमगजं, माण्डल और विजयनगर थाना क्षेत्रों में वारदातें करना कबूल किया है.

गिरोह का सरगना फरार

भेरू पुत्र बालु गुर्जर और उसका भाई प्रभु पुत्र बालु गुर्जर निवासी बैसकलाई (रामपुरिया) अभी फरार है. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है. सरगना भेरू पुत्र बालु गुर्जर मध्यप्रदेश नीमच जिले के जावद थाना के एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.