भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचों ने एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. जिस पर करेड़ा थाना पुलिस ने पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया है. करेड़ा उपखंड अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उनको आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने के साथ ही सुरक्षा का आश्वासन दिया.
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के बेमाली पंचायत के गुर्जर खेडा गांव में खाफ पंचायत का मामला सामने आया. जहां क्षेत्र पंचो ने पंचायति फरमान सुनाते हुए एक परिवार का हुक्का पानी बन्द कर दिया. जिस पर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी गुर्जर खेडा गांव पहुचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
करेड़ा थाना क्षेत्र के गुर्जर खेडा गांव के पप्पू खारोल के नाता विवाह करने से नाखुश समाज के लोगो ने पप्पू खारोल को 2014 से समाज से बाहर करते हुऐ हुक्का पानी बन्द कर दिया. पप्पू द्वारा सामाजिक दंड की राशि जमा कराने के बावजूद भी समाज के पंचों ने पप्पू खारोल और उसके परिवार को समाज से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसको लेकर पीड़ित ने 1 दर्जन पंचों के खिलाफ करेड़ा थाने में हुक्का पानी बंद करने और समाज से बहिस्कृत करने का मामला दर्ज कराया.
जिस पर आज करेडा उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहायक निर्देशक सत्यपाल जांगिड़, डबल एओ राजेश सोनी सहित प्रशासनिक कर्मचारी गुर्जर खेडो गांव पहुच ओर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी जुटाई. दोषी पंचों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.