ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः प्राइवेट कोविड केयर सेंटर को बंंद कराने की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा शहर की आरसी व्यास कॉलोनी के महेश्वरी भवन में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर को बंद कराने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि, कोविड केयर सेंटर वाले कचरा और उपयोग किए गए मास्क और दस्ताने खुले में फेंक रहे हैं.

bhilwara news, rajasthan news
भीलवाड़ा की आरसी व्यास कॉलोनी में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:12 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में आरसी व्यास कॉलोनी के महेश्वरी भवन में एक प्राइवेट कोविड केयर सेंटर चलाया जा रहा है. जिसको बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने सेंटर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा की आरसी व्यास कॉलोनी में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि, कोविड केयर सेंटर वाले कचरा और उपयोग किए गए मास्क और दस्ताने खुले में फेंक रहे हैं. जिससे उन्हें भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, प्रदर्शन की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया. साथ ही पुलिस ने लोगों को समस्या का हल कराने का भी आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ंः भीलवाड़ा: प्रयोगशाला संविदा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थानीय महिला अनीता जैन ने कहा कि, ये कोविड केयर सेंटर बस्ती के बीच में खोला गया है. ऐसे में कचरा फेंकने की जगह ना होने के कारण कोविड केयर सेंटर वाले अपना कचरा गलियों में ही फेंक देते हैं. साथ ही यहां पर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का तांता लगा हुआ होता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. हर समय ये ही यही डर सताता रहता है कि कहीं वो भी कोरोना वायरस की चपेट में ना आ जाएं. ऐसे उनकी मांग है कि, जल्द से जल्द इस कोविड केयर सेंटर को दूसरी जहग शिफ्ट किया जाए.

भीलवाड़ा. शहर में आरसी व्यास कॉलोनी के महेश्वरी भवन में एक प्राइवेट कोविड केयर सेंटर चलाया जा रहा है. जिसको बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने सेंटर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा की आरसी व्यास कॉलोनी में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि, कोविड केयर सेंटर वाले कचरा और उपयोग किए गए मास्क और दस्ताने खुले में फेंक रहे हैं. जिससे उन्हें भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, प्रदर्शन की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया. साथ ही पुलिस ने लोगों को समस्या का हल कराने का भी आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ंः भीलवाड़ा: प्रयोगशाला संविदा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थानीय महिला अनीता जैन ने कहा कि, ये कोविड केयर सेंटर बस्ती के बीच में खोला गया है. ऐसे में कचरा फेंकने की जगह ना होने के कारण कोविड केयर सेंटर वाले अपना कचरा गलियों में ही फेंक देते हैं. साथ ही यहां पर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का तांता लगा हुआ होता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. हर समय ये ही यही डर सताता रहता है कि कहीं वो भी कोरोना वायरस की चपेट में ना आ जाएं. ऐसे उनकी मांग है कि, जल्द से जल्द इस कोविड केयर सेंटर को दूसरी जहग शिफ्ट किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.