भीलवाड़ा. जिले में शनिवार की रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मध्य रात्रि से कोहरे के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई है. भीलवाड़ा जिले में नए साल की शुरूआत ही कोहरे के साथ हुई थी.
बता दें, कि कोहरे के कारण ठंड बढ़ने से भीलवाड़ा जिले का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: उदयपुर: हल्की बूंदाबांदी से फिर बढ़ी ठंड, 'ओलावृष्टि और मावठ' की संभावना
जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग धीरे-धीरे चल रहें हैं, ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो जाए. कोहरे के कारण और ठंड बढ़ने के आसार हैं. किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ज्यादा कोहरे के कारण किसानों को रबी की फसल में रूप में बोई गई गेहूं ,सरसों ,जीरा और तारामीरा की फसल के नुकसान की आशंका है.