ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: करेड़ा क्षेत्र में पैंथर दिखने से ग्रामीणों में फैली दहशत, रेस्क्यू जारी - करेड़ा थाना प्रभारी

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा के बाडिया गांव में सोमवार की रात एक पैंथर दिखाई दिया. जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को दी.जहां पैंथर को आज उदयपुर से आई वन विभाग की ट्रैकुलाईजेशन टीम ने मंगलवार दोपहर को ट्रेकुलाईजेशन किया गया. जिससे लोगों में दहशत समाप्त हो गई.

करेड़ा क्षेत्र, राजस्थान की खबर,  rajasthan news, bhilwara news, करेड़ा क्षेत्र में दिखा पैंथर
करेड़ा क्षेत्र में दिखा पैंथर
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:10 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा के बडिया गांव में सोमवार मध्य रात्रि अचानक पैंथर दिखाई दिया. जिससे लोगो मे दहसत का माहौल हो गया. वहीं तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी को दी. और सूचना मिलने पर भीलवाड़ा उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावतमय टीम के साथ हीरा का बाडिया गांव में पहुंचे. जहां लोगों को पैंथर से दूर करते हुए उदयपुर से ट्रैकुलाईजेशन टीम मौके पर बुलाई गई. जहां मंगलवार करीब 12 बजे उदयपुर से पैंथर को पकडने के लिए पिंजरे सहित टीम पहुंची.

करेड़ा क्षेत्र में दिखा पैंथर

जहां पैंथर को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजेशन किया गया. इस दौरान करेड़ा थाना प्रभारी और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.वहीं क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पैंथर को देखने पहुंचे थे. लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र पहाड़ी और जंगली होने के कारण पानी के लिए भटकते हुए पैंथर गांव के समीप आ जाते हैं. गत गर्मी की ऋतु में भी काफी संख्या में पैथर इधर-उधर देखे जाते हैं. जिससे लोगों में भय बरकरार रहता है, कई बार तो भेड़ बकरियों को भी ये अपना निवाला बनातें है.

पढ़ें; भीलवाड़ाः सरपंच के पदभार ग्रहण करने के दौरान मारपीट, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शी ईश्वर गुर्जर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार पैंथर दिखने से लोगों में दहशत रहती है. सोमवार मध्यरात्रि को हीरा का बडिया गांव में भी पैंथर दिखाई दिया था. हमने वन विभाग को सूचना दी जिस पर उदयपुर से ट्रेंकुलाइजेशन टीम मौके पर पहुंची और ट्रेकुलाइजेशन किया गया. हमारी मांग है कि इसके लिए कोई स्थाई समाधान किया जाए. जिससे लोगों के अंदर भय न रहे. अब देखना यह होगा तो वन विभाग क्षेत्र के लोगों का भ्रम दूर करने के लिए कोई प्रयास करते है या नहीं.

भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा के बडिया गांव में सोमवार मध्य रात्रि अचानक पैंथर दिखाई दिया. जिससे लोगो मे दहसत का माहौल हो गया. वहीं तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी को दी. और सूचना मिलने पर भीलवाड़ा उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावतमय टीम के साथ हीरा का बाडिया गांव में पहुंचे. जहां लोगों को पैंथर से दूर करते हुए उदयपुर से ट्रैकुलाईजेशन टीम मौके पर बुलाई गई. जहां मंगलवार करीब 12 बजे उदयपुर से पैंथर को पकडने के लिए पिंजरे सहित टीम पहुंची.

करेड़ा क्षेत्र में दिखा पैंथर

जहां पैंथर को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजेशन किया गया. इस दौरान करेड़ा थाना प्रभारी और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.वहीं क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पैंथर को देखने पहुंचे थे. लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र पहाड़ी और जंगली होने के कारण पानी के लिए भटकते हुए पैंथर गांव के समीप आ जाते हैं. गत गर्मी की ऋतु में भी काफी संख्या में पैथर इधर-उधर देखे जाते हैं. जिससे लोगों में भय बरकरार रहता है, कई बार तो भेड़ बकरियों को भी ये अपना निवाला बनातें है.

पढ़ें; भीलवाड़ाः सरपंच के पदभार ग्रहण करने के दौरान मारपीट, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शी ईश्वर गुर्जर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार पैंथर दिखने से लोगों में दहशत रहती है. सोमवार मध्यरात्रि को हीरा का बडिया गांव में भी पैंथर दिखाई दिया था. हमने वन विभाग को सूचना दी जिस पर उदयपुर से ट्रेंकुलाइजेशन टीम मौके पर पहुंची और ट्रेकुलाइजेशन किया गया. हमारी मांग है कि इसके लिए कोई स्थाई समाधान किया जाए. जिससे लोगों के अंदर भय न रहे. अब देखना यह होगा तो वन विभाग क्षेत्र के लोगों का भ्रम दूर करने के लिए कोई प्रयास करते है या नहीं.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा का बाडिया गांव में सोमवार मध्यरात्रि एक पैंथर दिखाई दिया ।जिसकी क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को सूचना दी। जहा पैंथर को आज उदयपुर से आई वन विभाग की ट्रैकुलाईजेशन टीम ने मंगलवार दोपहर को ट्रेकुलाईजेशन किया गया । जिससे लोगों में दहशत समाप्त हो गई।Body:

भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा का बडिया गांव में सोमवार मध्य रात्रि अचानक पैंथर दिखाई दिया।जिससे लोगो मे दहसत फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी को सूचना दी । जिस पर सूचना मिलते ही भीलवाड़ा उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत मय टीम के साथ हीरा का बाडिया गांव में पहुंचे। जहां लोगों को पैंथर से दूर करते हुए उदयपुर से ट्रैकुलाईजेशन टीम मौके पर बुलाई। जहां मंगलवार करीब 12 बजे उदयपुर से पैंथर को पकडने के लिए पिंजरे सहित टीम पहुंची । जहां पेंथर को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजेशन किया । इस दौरान करेड़ा थाना प्रभारी और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पेथर को देखने पहुंचे थे । लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र पहाड़ी और जंगली होने के कारण पानी के लिए भटकते हुए पैंथर गांव के समीप आ जाते हैं । गत गर्मी की ऋतु में भी काफी संख्या में पैथर इधर-उधर देखे थे । जिससे लोगों मे भय बरकरार रहता है । कई बार तो भेड़ बकरियों को भी इनका निवाला बना लिया।

क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शी ईश्वर गुर्जर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार पैथर दिखने से लोगों में दहशत रहती है। आज मध्यरात्रि को हीरा का बडिया गांव में भी दिखाई दिया। हमने वन विभाग को सूचना दी जिस पर उदयपुर से ट्रेंकुलाइजेशन टीम मौके पर पहुंची और ट्रेकुलाइजेशन किया गया। हमारी मांग है कि इसके लिए कोई स्थाई समाधान किया जाए। जिससे हमारे को भय नहीं रहे ।

अब देखना यह होगा तो वन विभाग क्षेत्र के लोगो का भ्रम दूर करने के लिए क्या प्रयास करता है या नहीं।

सोमदत त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाडा

बाईट- ईश्वर गुर्जर
प्रत्यक्षदर्शीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.