ETV Bharat / state

भीलवाड़ा डिवीजन में अफीम की तुलाई हुई पूरी...अच्छी उपज से किसानों के खिल उठे चहरे

भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांवों के 5203 किसानों की अफीम की तुलाई भीलवाड़ा जिले के सिंगोली कस्बे के पास स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में पूरी हो गई है. इस बार अच्छी उपज होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं प्रशासन ने अफीम तुलवाई के बाद राहत की सांस ली है. इस बार राजस्थान में भीलवाड़ा डिवीजन में अच्छी औसत पाई गई है. भीलवाड़ा डिवीजन में कोटा, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के गांव शामिल है.

भीलवाड़ा डिवीजन में अफीम की तुलाई हुई पूरी
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:49 PM IST

भीलवाड़ा. काले सोने के नाम से विख्यात अफीम की पूर्णता तुलाई पुरी होने पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. भीलवाड़ा डिवीजन की अफीम की तुलाई मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाल परिसर में हुई. अफीम की खरीद 5 अप्रैल से शुरू की गई थी. 23 अप्रैल तक अफीम की तुलाई हुई है. कुल 19 दिन चली अफीम की तुलाई में भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांव के 5203 अफीम उत्पादक कृषकों की कुल 38767 किलोग्राम अफीम की तुलाई हुई. जिसका 70 डिग्री पर सांद्रता पर बजन 34648.8 किलोग्राम पाया गया. भीलवाड़ा डिवीजन में 513.5932 हैक्टियर में अफीम की फसल की बुवाई हो हुई थी. तुलवाई गई अफीम को नीमच भेज दिया गया है.

भीलवाड़ा डिवीजन में अफीम की तुलाई हुई पूरी
भीलवाड़ा अफीम अधिकारी एसके सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार अफीम की अच्छी उत्पादन होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. जिसका औसत इस बार 70 डिग्री सांद्रता पर पाया गया है. शुद्ध अफीम 34648.8 किलोग्राम को हमने कंसल्ट कर के नीमच भेज दिया है. अफीम का टोटल औसत सही रहा. राजस्थान में भीलवाड़ा डिवीजन में 67.5 3 0 प्रति हैक्टियर एवरेज रहा. प्रति हेक्टेयर इनका कुल 5,98,14000 पेमेंट बना जो किसानों के खाते में डाल दिया गया है.

भीलवाड़ा. काले सोने के नाम से विख्यात अफीम की पूर्णता तुलाई पुरी होने पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. भीलवाड़ा डिवीजन की अफीम की तुलाई मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाल परिसर में हुई. अफीम की खरीद 5 अप्रैल से शुरू की गई थी. 23 अप्रैल तक अफीम की तुलाई हुई है. कुल 19 दिन चली अफीम की तुलाई में भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांव के 5203 अफीम उत्पादक कृषकों की कुल 38767 किलोग्राम अफीम की तुलाई हुई. जिसका 70 डिग्री पर सांद्रता पर बजन 34648.8 किलोग्राम पाया गया. भीलवाड़ा डिवीजन में 513.5932 हैक्टियर में अफीम की फसल की बुवाई हो हुई थी. तुलवाई गई अफीम को नीमच भेज दिया गया है.

भीलवाड़ा डिवीजन में अफीम की तुलाई हुई पूरी
भीलवाड़ा अफीम अधिकारी एसके सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार अफीम की अच्छी उत्पादन होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. जिसका औसत इस बार 70 डिग्री सांद्रता पर पाया गया है. शुद्ध अफीम 34648.8 किलोग्राम को हमने कंसल्ट कर के नीमच भेज दिया है. अफीम का टोटल औसत सही रहा. राजस्थान में भीलवाड़ा डिवीजन में 67.5 3 0 प्रति हैक्टियर एवरेज रहा. प्रति हेक्टेयर इनका कुल 5,98,14000 पेमेंट बना जो किसानों के खाते में डाल दिया गया है.
Intro:भीलवाड़ा डिवीजन में अफीम की तुलाई हुई पूरी, इस बार पाई गई अच्छी औसत

भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांव के 5203 कृषकों ने कुल 38723.80 किलोग्राम अफीम की की तुलवाई।

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांवों के किसानों के 5203 किसानों की अफीम की तुलाई भीलवाड़ा जिले के सिंगोली कस्बे के पास स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में पूरी हुई । इस बार अच्छी उपज होने से किसानों के चेहरे खिले । वहीं प्रशासन ने अफीम तुलवाई के बाद राहत की सांस ली। इस बार राजस्थान में भीलवाड़ा डिवीजन में अच्छी औसत पाई गई है। भीलवाड़ा डिवीजन में कोटा, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के गांव शामिल है।


Body:काले सोने के नाम से विख्यात अफीम की पूर्णता तुलाई पुरी होने पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। भीलवाड़ा डिवीजन की अफीम की तुलाई मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के यहां मंदिर परिसर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में हुई । जहा अफीम की खरीद 5 अप्रैल से शुरू की गई जो 23 अप्रैल तक अफीम की तुलवाई हुई । कुल 19 दिन चली अफीम की तुलाई में भीलवाड़ा डिवीजन के 236 गांव के 5203 अफीम उत्पादक कृषकों की कुल 38767 किलोग्राम अफीम की तुलाई हुई । जिसका 70 डिग्री पर सांद्रता पर बजन 34648.8 किलोग्राम पाया गया ।भीलवाड़ा डिवीजन में 513.5932 हैक्टियर में अफीम की फसल की बुवाई हो रखी थी । तुलवाई गई अफीम को नीमच भेज दिया गया है।

भीलवाड़ा अफीम अधिकारी एसके सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार अफीम की अच्छी उत्पादन होने से किसानों के चेहरे खिले हैं। जिसका औसत इस बार 70 डिग्री सांद्रता पर पाया गया है। शुद्ध अफीम हम 34648.8 किलोग्राम को हम कंसल्ट कर के नीमच भेज दी है। अफीम का टोटल औसत सही राह । राजस्थान में भीलवाड़ा डिवीजन में 67.5 3 0 प्रति हैक्टियर एवरेज रहा । प्रति हेक्टेयर इनका कुल 5,98,14000 कुल पेमेंट बना जो किसानों के खाते में डाल दिया गया है।


Conclusion:इस बार अफीम का अच्छा उत्पादन होने से किसानों ने राहत की सांस ली

सोम दत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

बाईट - एस. के. सिंह , जिला अफीम अधिकारी , भीलवाड़ा डिवीजन

पीटीसी - सोमदत त्रिपाठी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.