भीलवाड़ा. पंचायत राज के तहत पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के लिए जल्द मतदान होंगे. चौथे चरण के तहत दूसरे फेज के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. इस दौरान नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं.
बता दें कि सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए पंचायत भवन परिसर में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. जहां रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. क्षेत्र में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी शाम 5 बजे तक चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे और 10 अक्टूबर को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: नगला दूल्हे खां गांव में उप सरपंची चुनाव में पोलिंग बूथ RO पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप
सुवाणा पंचायत समिति में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट के करीबी भी काफी जगह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सभी जगह चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. पंचायत समिति की आटुण, बड़ोद, भोली, भोपालगढ़, दांथल, दरीबा, देवली, गुन्दली, गुरला, हलेड, हमीरगढ़, कांदा, खैराबाद और कोचरिया सहित सभी जगह सरपंच और वार्ड पंच पद के चुनाव होंगे. चुनाव कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि इस बार पंचायत राज के चुनाव कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए गाइडलाइन की पालना करते हुए ही आयोजित होंगे. उसी के तहत नामांकन दाखिल हो रहे हैं.