ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा भारत का भविष्य लेकिन सकारात्मक सोच के साथ बढ़ें आगे-सांसद सुभाष बहेड़िया

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सांसद सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को सकारात्मक के साथ आगे बढ़ने की बात कही. वहीं बहरोड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

राष्ट्रीय युवा दिवस
विकसित भारत संकल्प यात्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 5:49 PM IST

सांसद सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को सकारात्मक के साथ आगे बढ़ने की बात कही

भीलवाड़ा\बहरोड. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सांसद सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं की सोच सकारात्मक होनी चाहिए. अगर युवाओं की सोच सकारात्मक होगी तो देश आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी भी युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि आज का युवा सशक्त व सामर्थवान है.

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर भीलवाड़ा नेहरू युवा केंद्र की ओर से माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह की शुरुआत हुई. इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया ने मां सरस्वती व विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान काफी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना, वहीं युवा महोत्सव की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि युवा दिवस मनाया जा रहा है, इसके पीछे ध्येय है कि युवा भारत का भविष्य है यह युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीए से किया देशहित में सोचने का आह्वान, कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दें नए सुझाव

सभी लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : बहरोड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते विधायक जसवंत सिंह ने सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आम जन तक केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चर्चा की. डॉ. जसवंत सिंह यादव ने सभी भाजपा सदस्यों से पीएम के मार्गदर्शन में प्रत्येक भारतीय के जीवन स्तर को उंचा उठाने, उन्हें उनका हक दिलाने के लिए सतत प्रयास करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुसार चलने पर देश की प्रगति को गति मिलना तय है. वे न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि आज की तारीख में वे वर्ल्ड के टॉप लीडर्स में गिने जाते हैं.

सांसद सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को सकारात्मक के साथ आगे बढ़ने की बात कही

भीलवाड़ा\बहरोड. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सांसद सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं की सोच सकारात्मक होनी चाहिए. अगर युवाओं की सोच सकारात्मक होगी तो देश आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी भी युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि आज का युवा सशक्त व सामर्थवान है.

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर भीलवाड़ा नेहरू युवा केंद्र की ओर से माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह की शुरुआत हुई. इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया ने मां सरस्वती व विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान काफी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना, वहीं युवा महोत्सव की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि युवा दिवस मनाया जा रहा है, इसके पीछे ध्येय है कि युवा भारत का भविष्य है यह युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीए से किया देशहित में सोचने का आह्वान, कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दें नए सुझाव

सभी लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : बहरोड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते विधायक जसवंत सिंह ने सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आम जन तक केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चर्चा की. डॉ. जसवंत सिंह यादव ने सभी भाजपा सदस्यों से पीएम के मार्गदर्शन में प्रत्येक भारतीय के जीवन स्तर को उंचा उठाने, उन्हें उनका हक दिलाने के लिए सतत प्रयास करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुसार चलने पर देश की प्रगति को गति मिलना तय है. वे न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि आज की तारीख में वे वर्ल्ड के टॉप लीडर्स में गिने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.