भीलवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित होगा.
इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' रखी गई है. जहां रोड सेफ्टी मैनेजमेंट, सेफ व्हीकल, सेफ रोड युर्जस, पोस्ट क्रेश इमरजेंसी रिस्पांस के आधार पर सभी हितधारक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजन होगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह में एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग के सहयोग से आयोजन होगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह आगाज भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम से 18 जनवरी को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा यातायात प्रदर्शनी का फीता काटकर शुरूआत करेंगे.
यह भी पढ़ें: Army Day: जैसलमेर में जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय और कृति, साथ खेला वॉलीबॉल मैच
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह सफल बनाने को लेकर भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. जहां यातायात पुलिस सहित जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार ज्यादा नियमों के बारे में युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे पूरे साल सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.