भीलवाड़ा. टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान का आगाज हुआ. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट के प्रति सहानुभूति दिखाई. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कोने में कर दिया. इसको अब प्रदेश का गुर्जर समाज समझ गया है.
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोने में बिठा दिया है. वहीं जौनपुरिया ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं अगला लोकसभा का ही चुनाव लड़ना चाहता हूं, विधायक का नहीं. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे.
पढ़ें: गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में गुर्जर समाज, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
कांग्रेस में सचिन पायलट के जनाधार के सवाल पर जौनपुरिया ने कहा कि सचिन पायलट को 2018 के विधानसभा चुनाव के समय गुर्जर समाज के लोग मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे थे. लेकिन चुनाव बाद जब उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया, तब गुर्जर समाज के तमाम लोगों ने लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के साथ मतदान किया. प्रदेश में 5 साल में पायलट व गहलोत के बीच मतभेद चल रहा है. अब गुर्जर समाज समझ गया है और भाजपा को वोट देने के लिए तैयार है. कांग्रेस में अशोक गहलोत सर्वेसर्वा हैं. सचिन पायलट को अशोक गहलोत ने एक कोने में बैठा दिया है.
पढ़ें: सरकार पहले भी मुकरी है, अब गुर्जर समाज के साथ समझौता लागू हो : बेनीवाल
गुरुवार को भाजपा की दो कमेटी की घोषणा हुई, लेकिन वसुंधरा को जगह नहीं मिली. इस सवाल पर जौनापुरिया ने कहा कि अभी तक दो कमेटी बनी है. अभी तक और कई कमेटियां बनेंगी. वसुंधरा राजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मान दे रहे हैं. वह पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनका सम्मान रहेगा. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जौनापुरिया ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतना बड़ा चेहरा हैं, जिसको पूरा विश्व मानता है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहित जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.