भीलवाड़ा. जिले में गुरुवार को संयुक्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापकों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने अध्यापकों की भी पेंशन स्कीम चालू करने के साथ ही महाविद्यालय को राजकीय घोषित करने के मांग की है. जिससे विद्यार्थियों और अध्यापकों को राजकीय सेवाएं मिल सकें.
महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज को राजकीय नहीं किये जाने से यहां के छात्रों को नौकरियों में काफी समस्याएं आ रही है. उन्हें फीस भी ज्यादा देनी पड़ रही है. यदि कॉलेज को राजकीय महाविद्यालय बनाया जाता है तो छात्रों को काफी लाभ होगा. इसके साथ ही अध्यापकों की भी पेंशन स्कीम चालू की जाए, जिससे की कर्मचारियों को फायदा मिल सकें.