भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा क्षेत्र में गुरुवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर तीन सदस्य जांच दल मौके पर पहुंचा. इस दौरान मौका मुआयना करने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए विधायक अनिता भदेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही परिवार को ज्यादा मुआवजा व सरकारी नौकरी की भी मांग की.
इस मामले को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश भाजपा संगठन प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई. जहां भाजपा प्रदेश संगठन ने 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. जिसमें भाजपा की पूर्व मंत्री अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित एक अन्य भाजपा पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान परिवार को ढांढस बंधाया व घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
भदेल ने कहा कि लड़की के माता-पिता बुधवार शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाने गए थे. उस समय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश करती, तो शायद लड़की जिंदा या उसकी मृत बॉडी मिल जाती. लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जिसके कारण दरिंदों ने दरिंदगी कर नाबालिग बच्ची को कोयले की भट्टी में जला दिया. प्रदेश में भी दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश में अब तक 92 बच्चियों के साथ इस तरह की घटना होने के बाद मौत के घाट उतार दिया और 150 ऐसी घटना है जहां महिलाओं के साथ सामूहिक गैंगरेप किया गया.
पढ़ें: Minor Girl Burnt Body: जघन्य घटना है, अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए: धीरज गुर्जर
अनिता भदेल ने भीलवाड़ा पुलिस पर भी नाकामी का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के राजनेता भी इस मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं. हम यहां रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश भाजपा संगठन को सौंपेंगे. हमारी अजमेर रेंज आईजी व भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक से मांग है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित करें. भाजपा डेलीगेशन के साथ भीलवाड़ा जिले से भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित कहीं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.