ETV Bharat / state

Minor Gangarped and Burnt Case : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया घटनास्थल का दौरा

भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य प्रीती भारद्वाज ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए.

Minor Gangarped and Burnt case
Minor Gangarped and Burnt case
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:29 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य प्रीति भारद्वाज ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के संबंध में आश्वस्त किया.

अवैध भट्टियों को हटाने के निर्देश : प्रीति भारद्वाज ने घटना से संबंधित विभिन्न विभाग श्रम विभाग, फैक्ट्री और बॉयलयर्स विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग अधिकारियों से घटना को लेकर जानकारी ली और चल रही कार्रवाई को गति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पीड़िता से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया. जिले में संचालित अवैध भट्टियों को हटाने के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें. Minor gangrape and brunt case: मंत्री महेश जोशी ने कहा-दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवा देश में पेश करेंगे नजीर

इससे पूर्व सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, बीसीएमओ शाहपुरा और बीसीएमओ डॉ. सुबोध ने आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज को मेडिकल जांच संबंधी प्रक्रिया की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने प्रकरण संबंधी कानूनी प्रक्रिया और मेडिकल एग्जामिनेशन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. पुलिस विभाग से जांच अधिकारी ने प्रकरण के संबंध कार्रवाई के बारे में बताया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी निशा सारण, बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार और गौरव सारस्वत मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य प्रीति भारद्वाज ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के संबंध में आश्वस्त किया.

अवैध भट्टियों को हटाने के निर्देश : प्रीति भारद्वाज ने घटना से संबंधित विभिन्न विभाग श्रम विभाग, फैक्ट्री और बॉयलयर्स विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग अधिकारियों से घटना को लेकर जानकारी ली और चल रही कार्रवाई को गति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पीड़िता से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया. जिले में संचालित अवैध भट्टियों को हटाने के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें. Minor gangrape and brunt case: मंत्री महेश जोशी ने कहा-दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवा देश में पेश करेंगे नजीर

इससे पूर्व सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, बीसीएमओ शाहपुरा और बीसीएमओ डॉ. सुबोध ने आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज को मेडिकल जांच संबंधी प्रक्रिया की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने प्रकरण संबंधी कानूनी प्रक्रिया और मेडिकल एग्जामिनेशन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. पुलिस विभाग से जांच अधिकारी ने प्रकरण के संबंध कार्रवाई के बारे में बताया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी निशा सारण, बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार और गौरव सारस्वत मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.