ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: बजट को लेकर बोले राजस्व मंत्री, कल खुलेगा 'जादू का पिटारा' - Bhilwara Latest News

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राजस्थान के बजट को लेकर सीएम गहलोत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू का पिटारा खुलेगा.

Rajasthan Budget 2023
राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बयान
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:24 AM IST

सुनिए, बजट पर क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचे. वह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ गली-गली घूम रहे हैं. साथ ही जनसुनवाई भी कर रहे हैं. रामलाल जाट ने 10 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर गहलोत सरकार की तरीफ की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू का पिटारा खुलेगा, जिसमें आम लोगों की सभी मांग पूरी होगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा राजनीति से ऊपर उठकर निकाली थी. उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरुआत की.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: कॉलेजों में बजट के लाइव प्रसारण पर भड़की भाजपा, कहा- इतिहास में पहली बार ऐसा फरमान

राजस्व मंत्री ने कहा कि इस दौरान हम लोगों के घर-घर जा रहे हैं. लोगों की समस्या पूछ रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार की योजना बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विफलता को लोगों को बता रहे हैं. किस तरह से देश मे महंगाई लगातार बढ़ती रही है. सामाजिक समरसता भी खत्म हो रही है. बेरोजगारी दर बढ़ी है.रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बार बजट जनता की नब्ज और आने वाली आने वाली पीढ़ी को ध्यान रखते हुऐ पेश करते हैं. 10 फरवरी को बहुत शानदार बजट आएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभांवित हुए हैं.

धीरज गुर्जर ने बीजेपी पर साध निशाना, जानिए क्या कहा

धीरज गुर्जर ने बीजेपी पर साध निशाना: राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने गुरुवार को ऋषि श्रृंग आश्रम में सिखवाल ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पेश होने वाले राज्य के बजट को जनता का बजट बताया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जन कल्याणकारी काम करना कांग्रेस की पहचान है, लोगों की जेब से पैसा निकालकर सेठों और मित्रों की तिजोरी में डालना बीजेपी की पहचान है. धीरज गुर्जर ने कल पेश होने वाले बजट को लेकर कहा कि प्रदेश में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवा ,किसान व हर वर्ग का ध्यान रखते हुए अच्छा बजट पेश करेंगे. कल पेश होने वाले बजट से राजस्थान में कांग्रेस के राज की वापसी होगी. क्योंकि जनकल्याण काम करना कांग्रेस की पहचान है और लोगों की जेब से पैसा निकालकर सेठों व मित्रों की तिजोरी में डालना बीजेपी की पहचान है. उन्होंने कहा कि इस बार गहलोत का बजट किसानों व युवाओं को समर्पित होगा. यह बजट ऐतिहासिक होगा. ये बजट इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.

शकुंतला रावत का बयान: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. यहां उन्होंने शादी समारोह में शिरकत किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य का बजट बालिका, बच्चे, महिलाएं, व्यापारी कर्मचारी सभी को सौगात देने वाला होगा. वहीं, विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक बजट का आगाज किया है. ऐसा बजट आने वाला है उसको देखकर विपक्ष बौखलाया हुआ है.

सुनिए, बजट पर क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचे. वह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ गली-गली घूम रहे हैं. साथ ही जनसुनवाई भी कर रहे हैं. रामलाल जाट ने 10 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर गहलोत सरकार की तरीफ की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू का पिटारा खुलेगा, जिसमें आम लोगों की सभी मांग पूरी होगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा राजनीति से ऊपर उठकर निकाली थी. उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरुआत की.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: कॉलेजों में बजट के लाइव प्रसारण पर भड़की भाजपा, कहा- इतिहास में पहली बार ऐसा फरमान

राजस्व मंत्री ने कहा कि इस दौरान हम लोगों के घर-घर जा रहे हैं. लोगों की समस्या पूछ रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार की योजना बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विफलता को लोगों को बता रहे हैं. किस तरह से देश मे महंगाई लगातार बढ़ती रही है. सामाजिक समरसता भी खत्म हो रही है. बेरोजगारी दर बढ़ी है.रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बार बजट जनता की नब्ज और आने वाली आने वाली पीढ़ी को ध्यान रखते हुऐ पेश करते हैं. 10 फरवरी को बहुत शानदार बजट आएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभांवित हुए हैं.

धीरज गुर्जर ने बीजेपी पर साध निशाना, जानिए क्या कहा

धीरज गुर्जर ने बीजेपी पर साध निशाना: राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने गुरुवार को ऋषि श्रृंग आश्रम में सिखवाल ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पेश होने वाले राज्य के बजट को जनता का बजट बताया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जन कल्याणकारी काम करना कांग्रेस की पहचान है, लोगों की जेब से पैसा निकालकर सेठों और मित्रों की तिजोरी में डालना बीजेपी की पहचान है. धीरज गुर्जर ने कल पेश होने वाले बजट को लेकर कहा कि प्रदेश में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवा ,किसान व हर वर्ग का ध्यान रखते हुए अच्छा बजट पेश करेंगे. कल पेश होने वाले बजट से राजस्थान में कांग्रेस के राज की वापसी होगी. क्योंकि जनकल्याण काम करना कांग्रेस की पहचान है और लोगों की जेब से पैसा निकालकर सेठों व मित्रों की तिजोरी में डालना बीजेपी की पहचान है. उन्होंने कहा कि इस बार गहलोत का बजट किसानों व युवाओं को समर्पित होगा. यह बजट ऐतिहासिक होगा. ये बजट इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.

शकुंतला रावत का बयान: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. यहां उन्होंने शादी समारोह में शिरकत किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य का बजट बालिका, बच्चे, महिलाएं, व्यापारी कर्मचारी सभी को सौगात देने वाला होगा. वहीं, विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक बजट का आगाज किया है. ऐसा बजट आने वाला है उसको देखकर विपक्ष बौखलाया हुआ है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.