भीलवाडा. गहलोत सरकार के बजट घोषणा को आमजन तक पहुंचे इसलिए मंत्री जगह-जगह प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवर को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत की. मंत्री ने कहा कि इस बजट से हर आमजन को लाभ मिलेगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.
मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी को बजट पेश किया हैं. इस बजट में बारे आम जनता को बताया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गजेंद्र सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि केस करने पर कहा, मैंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनौती देते हुए कहा था कि आप मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएं. मुझे शेखावत पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि आप यह देखिए कि वॉइस सैंपल को जिस तरह लटकाते आ रहे हैं उस तरह उस मुकदमे की सुनवाई को भी लटकाते रहेंगे.
सालासर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. इस पर मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि प्रतिपक्ष को तो बोलना है, प्रतिपक्ष जो कुछ बोले रहा हैं उनके बोलने पर हम लोग रोक नहीं लगा सकते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता लोकसभा में कुछ बोलते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोक लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन में कुछ बोलते हैं तो उसको सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाता है.
गहलोत सरकार में मंत्री ने कहा कि हम अगर प्रदेश में एफआईआर दर्ज करवाना जरूरी करते हैं तो अपराध का ग्राफ बढ़ेगा. अगर एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे तो अपराध का ग्राफ नीचे आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सारी बातें आंकड़ों से तय होती है. जोशी ने इस दौरान कहा कि पिछली सरकार में अभी की सरकार से ज्यादा भ्रष्टाचार था, लेकिन उस समय एसीबी की कार्रवाई नहीं होती थी. जबकि वर्तमान की सरकार में भ्रष्टाचार करने पर कार्रवाई होती है.
मंत्री बीडी कल्ला ने बजट गिनाए फायदे : अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान में महंगाई से राहत थीम पर सर्किट हाउस में शनिवार को एक मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के लिए राहत भरा बजट है. आमजन को पैसे की बचत होगी और महंगाई से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. बुजुर्गों, विधवाओं, अनाथों और दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन अब 1000 रुपए की जाएगी.
उन्होंने कहा कि लम्पी महामारी से मारी गई दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपए प्रति गाय दिए जाएंगे. मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सरकारी भर्तियों के लिए युवाओं की तरफ से एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. प्रदेश के 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. युवाओं के लिए हर ब्लॉक पर सावित्रीबाई फूले रीडिंग रूम और डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जाएगी. 1000 नए महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. पांच नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज और 1 हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोले जाएंगे.