भीलवाड़ा. जिला कमठाना मजदूर संघ अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर अगर मांगी नहीं मानी जाती है तो तो आने वाले दिनों में राजस्थान के सभी श्रमिक श्रम मंत्री के आवास का घेराव करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भवन और अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन कर उसे सशक्त बनाया जाए. मजदूरों ने जिला कलेक्टर के समक्ष निम्न मांगें रखी.
- सभी जिलों पर भी भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए.
- आवास निर्माण श्रमिकों के लिए जिला कस्बा व पंचायत स्तर पर सस्ती दर पर भूखंड उपलब्ध करावे.
- प्रवासी मजदूरों के लिए प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर श्रमिक विभाग को कार्ड पंजीयन हेतु अधिकृत किया जाए.
-सभी विभागीय कार्यालयों में स्टाफ की कमी को दूर कर निर्माण के कार्य को बनाए जाए.
-किसी भी योजना के प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु समय तय किया जाए.
- ऑनलाइन में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जाए.
-कई आवेदन पास होने के बावजूद भी भुगतान हेतु महीनों से लंबित है उनका निराकरण किया जाए.
-बार-बार भौतिक सत्यापन के प्रथा बंद की जाए सहित 19 मांगों को लेकर सोमवार को मजदूर संघ ने प्रभास चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर जल्द ही राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो श्रम मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. देखना यह होगा कि राज्य सरकार कब इन श्रमिकों की मांगे मानती है.