भीलवाड़ा. कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत की मौत के बाद भीलवाड़ा चिकित्सा प्रशासन ने अस्पताल के मातृ और शिशु के NICU वार्ड में एक स्पेशल हीटर रूम बनाया है. ये रूम नवजात बच्चों को सर्दी से बचाएगा. वार्ड में मरीजों से मिलने आए उनके परिजनों के लिए भी अलग हिटर लगवाए गए हैं.
प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण गौड़ ने कहा, कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे ही अस्पताल में भी हमने पुख्ता तैयारी कर ली है. हमने अपने स्टाफ को निर्देश दे दिए हैं, कि मरीजों और नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए हमने परिसर के मातृ और शिशु इकाई अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए एक स्पेशल हीटर रूम बनाया है, जिससे नवजात शिशुओं को सर्दी से बचाया जा सकेगा.
पढ़ें. भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में, अस्पताल स्टाफ ने शुरू किया उपचार
वहीं स्टाफ को निर्देश दिया गया है, कि मशीनों का ध्यान रखें और हर मरीज की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि मरीजों को सर्दी से बचाने के साथ ही उनके परिजन को भी सर्दी के कारण कोई समस्या नहीं आए.