भीलवाड़ा. जिले के मांडल क्षेत्र के घोड़ास गांव में स्थित आश्रम के महंत सरजू दास को एसिड अटैक और योन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, सरजू दास पर आश्रम में काम करने वाली एक महिला ने एसिड अटैक करने (Acid Attack Case in Bhilwara) और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने महंत सरजू दास पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार (Rape accused Mahant Sarju Das Arrested) कर लिया. महंत को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया.
आश्रम के बाहर 8 थानों की पुलिस तैनात: पुलिस ने महंत सरजू दास के घोड़ास गांव में स्थित आश्रम के बाहर 8 थानों पुलिस का बड़ा जाप्ता तैनात कर दिया था. इसके बाद सरजू दास की गिरफ्तारी हो सकी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां पर भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी. वहीं, गिरफ्तारी के कुछ देर बाद महंत ने कुछ खा लिया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गयी. यहां डॉक्टरों ने बताया कि महन्त खतरे से बाहर है. पुलिस की पूछताछ में महंत सरजू दास ने बताया कि उसने सर्दी की एक जड़ी-बूटी खाई थी.
पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर में 2 और आरोपी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए लाश को मिट्टी में दबाकर भाग गए थे आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा ने कहा कि मांडल में दर्ज प्रकरण 442 , 376 और पॉक्सो एक्ट मामले में घोड़ास गांव स्थित आश्रम के प्रमुख महंत सरजू दास महाराज को गिरफ्तार किया गया.
कार्तिक पूर्णिमा पर घोड़ास मंदिर में होता है विशेष आयोजन: महंत सरजू दास के नेतृत्व में कार्तिक पूर्णिमा पर मांडल क्षेत्र में स्थित घोड़ास गांव मे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विशाल आयोजन होता है. यहां प्रतिवर्ष काफी दीपदान होता है. इस साल भी 7 लाख मिट्टी के दीपक से दीपदान किया गया. इस दौरान आश्रम में स्थित गोविंद सरोवर में लाखों की संख्या में भक्त परिक्रमा कर महाराज के दर्शन करने पहुंचते हैं.
पढ़ें- महिला पर एसिड अटैक में महंत पर आरोप से संत समाज नाराज, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
पुलिस फूंक-फूंक कर रख रही कदम: सरजू दास महाराज राजस्थान ही नहीं देश भर में प्रसिद्ध संत हैं. इनके अनुयायियों ने एक सप्ताह पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी. हाल ही में क्षेत्र से विधायक में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट से भी मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. बता दें कि पीड़िता ने 15 दिन पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने सरजू दास को 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया.
चंचल मिश्रा कर रही केस की मॉनिटरिंग: बता दें कि सरजू दास को गिरफ्तार करने में एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा की अहम भूमिका रही. ये वही चंचल मिश्रा हैं जिन्होंने इससे पहले संत आसाराम को गिरफ्तार किया था. वह हाल ही में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हुई हैं.