ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पहुंचे मदन कौशिक ने कहा- ओपीएस पर मोदी सरकार ले रही लोगों की राय, महासंपर्क अभियान में बताएंगे केंद्र की उपलब्धियां - Madan Kaushik big statement on OPS

भीलवाड़ा पहुंचे महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक ने रविवार को OPS को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि इस पर मोदी सरकार विचार कर रही है. मुद्दा बड़ा है इसलिए लोगों से (Madan Kaushik big statement on OPS) राय ली जा रही है.

Madan Kaushik big statement on OPS
Madan Kaushik big statement on OPS
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:06 PM IST

महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक

भीलवाड़ा. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लेकर अब भाजपा देश भर में बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसको लेकर राजस्थान में महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने सारी तैयारी कर ली है. साथ ही महासंपर्क अभियान के जरिए पार्टी जनता तक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम करेगी.

दरअसल, केंद्र की मोदी के 9 साल पूरे होने पर वर्तमान में देश भर में भाजपा के राजनेता व पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान में महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक भीलवाड़ा पहुंचे. जिनका भीलवाड़ा में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मदन कौशिक ने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई, तभी से देश लगातार उन्नति और प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें - सांचौर से पेपर लीक करने वालों को सीएम गहलोत की कड़ी चेतावनी, कहा- किसी को नहीं बख्शेगी सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा के राजनेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जहां लोकसभा, विधानसभा के साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के नेता व पदाधिकारी आम लोगों से संवाद कर सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराएंगे. वहीं, 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोगों को संबोधित करेंगे. जिसमें 10 लाख से ज्यादा बूथों पर पीएम के वर्चुअल संबोधन को सुना जाएगा.

वहीं, प्रदेश में ओपीएस जैसे मुद्दे को लेकर भाजपा के स्टैंड पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कौशिक ने कहा कि ओपीएस बहुत बड़ा मुद्दा है. इसमें कई लोगों की राय ली जा रही है. केंद्र सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है. इस दौरान कौशिक के साथ भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, प्रवक्ता कैलाश सोनी समेत अन्यजन मौजूद रहे.

महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक

भीलवाड़ा. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लेकर अब भाजपा देश भर में बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसको लेकर राजस्थान में महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने सारी तैयारी कर ली है. साथ ही महासंपर्क अभियान के जरिए पार्टी जनता तक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम करेगी.

दरअसल, केंद्र की मोदी के 9 साल पूरे होने पर वर्तमान में देश भर में भाजपा के राजनेता व पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान में महासंपर्क अभियान के सह प्रभारी मदन कौशिक भीलवाड़ा पहुंचे. जिनका भीलवाड़ा में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मदन कौशिक ने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई, तभी से देश लगातार उन्नति और प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें - सांचौर से पेपर लीक करने वालों को सीएम गहलोत की कड़ी चेतावनी, कहा- किसी को नहीं बख्शेगी सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा के राजनेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जहां लोकसभा, विधानसभा के साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के नेता व पदाधिकारी आम लोगों से संवाद कर सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराएंगे. वहीं, 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोगों को संबोधित करेंगे. जिसमें 10 लाख से ज्यादा बूथों पर पीएम के वर्चुअल संबोधन को सुना जाएगा.

वहीं, प्रदेश में ओपीएस जैसे मुद्दे को लेकर भाजपा के स्टैंड पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कौशिक ने कहा कि ओपीएस बहुत बड़ा मुद्दा है. इसमें कई लोगों की राय ली जा रही है. केंद्र सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है. इस दौरान कौशिक के साथ भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, प्रवक्ता कैलाश सोनी समेत अन्यजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.