भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा कस्बे में डाक बंगले के पास बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिसके कारण बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
जानकारी अनुसार आग की सूचना पर तहसीलदार हरेंद्र सिंह और करेड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा भी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान देवगढ़-करेड़ा मार्ग एक घंटे तक बन्द कर दिया गया था. इसके बाद आग के कारण आसपास रहने वाले लोगों का वहांपर जमावड़ा लग गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा की कोठारी नदी क्षेत्र में अवैध खनन का मामला, आवश्यक निर्देशों के बाद याचिका निस्तारित
बता दें कि अहमदाबाद से सवारियां लेकर करेड़ा लौटी लग्जरी बस आरजे 27 -पीसी 1105 सवारियां खाली करके ड्राइवर ने बस को डाक बंगले के पास पार्किंग में लगा दी. इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उससे उठता धूंआ दूर तक देखा जा सकता था. इसपर फायर बिग्रेड के लेट पहुंचने के कारण लग्जरी बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
चित्तौड़गढ़: फतेहपुरा गांव के एक बाड़े में लगी आग, 12 बीघा की कड़प जलकर हुई राख
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है. चित्तौड़गढ़़ में प्रतिदिन दो से तीन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के तहत बुधवार सुबह बेगू इलाके के पारसोली क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में ओंकार और नारायण के बाड़े से अचानक धुएं के गुबार उठने लगे.