भीलवाड़ा. जिले में नगर परिषद चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने बागियों को नाम वापसी को लेकर मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं से उनकी नाम वापसी करवाई गई.
भाजपा जहां नगर परिषद में 70 वार्ड में से 62 प्लस का नारा दे रही है, तो वहीं कांग्रेस उसे ख्याली पुलाव बता रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि इस बार हम नगर परिषद ही नहीं जिले के सातों निकायों में अपना बोर्ड बनाएंगे.
मंगलवार को नामांकन से नाम वापसी का अंतिम दिन है और हमने पूरी कोशिश करके सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से नामवापसी करवाई है. जिसके बाद अब किसी भी वार्ड में कोई भी बागी प्रत्याशी नहीं है. भाजपा की ओर से नगर परिषद में 70 वार्ड में से 62 प्लस के सवाल पर शर्मा ने कहा कि मोदी लहर में भी इनकी-इतनी सीटें नहीं आया थी. ये तो ख्याली पुलाव है, कोई भी पका सकता है.
पढ़ें: लेडी सिंघम सीमा शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग
इस बार नगर परिषद में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि हमने बागियों से समझाइस की है और जो भी प्रत्याशी अभी भी मैदान में हैं. उनसे वार्ता करके उनका समर्थन प्राप्त कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमने जो 62 प्लस का नारा दिया है. उसे हम पूरा करके रहेंगे.