ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कांस्टेबल की मौत का मामला, कालूलाल गुर्जर ने कहा-सिपाही की मौत के जिम्मेदार सीएम हैं - ETV Bharat news

भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की जीप पलटने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने सीएम गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं उन्होंने बड़ा आंदोलन करने की बात कही है.

constable death in Bhilwara, Bhilwara news
कालूलाल गुर्जर ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 3:51 PM IST

भीलवाड़ा. तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की एक गाड़ी पलट गई थी. हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस के सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनेताओं की आपसी खींचतान के कारण ही भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक का पद 15 दिन से खाली है. ऐसे में सिपाही की मौत के जिम्मेदार कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसके लिए भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

कांस्टेबल की मौत मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. भीलवाड़ा ऐसा जिला है, जहां आए दिन अफीम डोडा की तस्करी होती है. कुछ माह पहले अफीम डोडा तस्करी के दौरान तस्करों ने दो पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह हाल ही में मंगलवार शाम को अफीम डोडा तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें एक सिपाही की मौत हुई थी.

कालूलाल गुर्जर ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, एक सिपाही की मौत

वर्तमान में भीलवाड़ा में कांग्रेस के राजनेता आपसी लड़ाई चल रही है. जिससे अच्छे काबिल एसपी विकास शर्मा का ट्रांसफर करवा दिया है. जिससे भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का पद बीते 15 दिन से खाली है. मुझे लगता है आजादी के बाद 40 वर्ष की राजनीति में पहली बार एसपी का पद खाली चल रहा है. मंगलवार शाम को अफीम डोडा चूरा तस्कर का पीछा करते समय रायला थाने में तैनात एक पुलिस के कांस्टेबल की मौत हो गई. जिसकी जिम्मेदारी भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है.

यह भी पढ़ें. जयपुर में साइबर ठगी का अजीब मामला...मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7 करोड़ की ठगी

उन्होंने कहा कि अगर जिले में पुलिस अधीक्षक का पद खाली नहीं होता तो पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में अफीम तस्करों को आसानी से पकड़ सकते थे. हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर किसी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जाए नहीं तो आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

क्या है मामला

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में सबसे ज्यादा अफीम का उत्पादन होता है, जहां से तस्कर अफीम तस्करी कर मारवाड़ में महंगे दाम पर बेचते हैं. मंगलवार देर शाम चित्तौड़गढ़ जिले से तस्कर अफीम डोडा चूरा लेकर भीलवाड़ा जिले से गुजरे. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस ने उनका पीछा किया था. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रायला थाने का जाब्ता तस्करों का पीछा करने के दौरान गाड़ी पलट गई. हादसे में सवार पुलिस के थाना अधिकारी घायल हुए और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

भीलवाड़ा. तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की एक गाड़ी पलट गई थी. हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस के सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनेताओं की आपसी खींचतान के कारण ही भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक का पद 15 दिन से खाली है. ऐसे में सिपाही की मौत के जिम्मेदार कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसके लिए भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

कांस्टेबल की मौत मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. भीलवाड़ा ऐसा जिला है, जहां आए दिन अफीम डोडा की तस्करी होती है. कुछ माह पहले अफीम डोडा तस्करी के दौरान तस्करों ने दो पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह हाल ही में मंगलवार शाम को अफीम डोडा तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें एक सिपाही की मौत हुई थी.

कालूलाल गुर्जर ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, एक सिपाही की मौत

वर्तमान में भीलवाड़ा में कांग्रेस के राजनेता आपसी लड़ाई चल रही है. जिससे अच्छे काबिल एसपी विकास शर्मा का ट्रांसफर करवा दिया है. जिससे भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का पद बीते 15 दिन से खाली है. मुझे लगता है आजादी के बाद 40 वर्ष की राजनीति में पहली बार एसपी का पद खाली चल रहा है. मंगलवार शाम को अफीम डोडा चूरा तस्कर का पीछा करते समय रायला थाने में तैनात एक पुलिस के कांस्टेबल की मौत हो गई. जिसकी जिम्मेदारी भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है.

यह भी पढ़ें. जयपुर में साइबर ठगी का अजीब मामला...मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7 करोड़ की ठगी

उन्होंने कहा कि अगर जिले में पुलिस अधीक्षक का पद खाली नहीं होता तो पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में अफीम तस्करों को आसानी से पकड़ सकते थे. हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर किसी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जाए नहीं तो आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

क्या है मामला

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में सबसे ज्यादा अफीम का उत्पादन होता है, जहां से तस्कर अफीम तस्करी कर मारवाड़ में महंगे दाम पर बेचते हैं. मंगलवार देर शाम चित्तौड़गढ़ जिले से तस्कर अफीम डोडा चूरा लेकर भीलवाड़ा जिले से गुजरे. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस ने उनका पीछा किया था. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रायला थाने का जाब्ता तस्करों का पीछा करने के दौरान गाड़ी पलट गई. हादसे में सवार पुलिस के थाना अधिकारी घायल हुए और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Oct 29, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.