भीलवाड़ा. जहां एक तरफ मरीज अपना इलाज करवाने अस्पताल जाते हैं, वहीं, भीलवाड़ा चिकित्साल स्टाफ खुद कच्ची बस्तियों में जा कर मरीजों का इलाज कर रहा है. इसके तहत शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 104 से अधिक रोगियों की जांच कर चिकित्सकों की ओर से उन्हें परामर्श कर दवाइयों का वितरण किया गया और एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. आम नागरिकों में कोरोना वायरस के खौफ के कारण यहां पर आने वाले हर मरीज को इस वायरस से बचने की जानकारी भी दी जा रही है.
पढ़ें- जयपुर: डिस्कॉम में यस बैंक के जरिए विद्युत बिलों के भुगतान की सुविधा समाप्त
आउटरीच कैंप की इंचार्ज बिंदिया कुमारी का कहना है कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर के निकट निःशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें चिकित्सकों की ओर से शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श का कार्य किया गया.
वहीं, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही उनके ब्लड की जांच भी की गई. अब तक इस शिविर में 104 रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया है. संभावना है कि 200 तक रोगी इस शिविर का लाभ ले सकेंगे.